Mau : जनअधिकार पार्टी ने निकाला कैंडल मार्च, मृतक आत्म शांति हेतु की कामना

- हिमांशु शर्मा
मऊ : उत्तर प्रदेश के मऊ जनपद में जन अधिकार पार्टी ने मिर्जापुर में नौ साल बच्ची के साथ बलात्कार कर उसकी हत्या कर देने के खिलाफ बलिया मोड़ से कैंडल मार्च निकाला। कैंडल मार्च बलिया मोड़ से चलकर भीटी होते हुवे , अंधा मोड़ , बालनिकेतन होते हुवे हिंदी भवन के रास्ते रोडवेज बस स्टैंड पहुँचा जहां जन अधिकार पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पंडित अलगू राय शास्त्री के मूर्ति पर कैंडल रखकर मृतक आत्मा की शांति के लिए एक शोक सभा का आयोजन किया गया । लोगों ने दों मिनट का मौन रखकर मृतक बच्ची की आत्मा की शांति की कामना की।
वहीं जन अधिकार पार्टी के जिलाध्यक्ष मनोज मौर्य ने बताया कि कुछ दिन पहले मिर्जापुर के कोतवाली थाना क्षेत्र के कतवारूपूरा में एक नौ साल की बच्ची जो गली में खेल रही थी उसका कुछ लोगों ने समूहित बलात्कार कर उसको मौत के घाट उतार दिया। उसकी बच्ची के हत्यारों की गिरफ्तारी और उनकों कड़ी से कड़ी सजा दिलाने के लिए आज कैंडल मार्च निकाला गया है। कहीं न कहीं पुलिस प्रशासन की निष्क्रियता की वजह से इस प्रकार की बलात्कार की घटनाएं हो रहीं है। हम लोग प्रशासन से मांग कर रहें हैं कि दोषियों को गिरफ्तार कर उनकों शख़्त से शख़्त सजा दिया जाए जिससे कोई भी इस प्रकार का बलात्कार जैसी अपराध करने से भी डरे।