Mau : भाजपा प्रत्याशी दारा सिंह चौहान पर चुनाव प्रचार के दौरान उनके ऊपर अराजक तत्वों ने फेकी काली स्याही

मऊ : घोसी विधानसभा 354 उप-चुनाव में भाजपा के प्रत्याशी दारा सिंह चौहान चुनावी प्रचार प्रसार करने के लिए अदरी में गये हुए थे उनका लोग माला पहनाकर स्वागत कर रहे थे कि उसी दौरान उन पर अराजक तत्वों ने काली स्याही फेंक दी। सुरक्षाकर्मियों की मौजूदगी में बदमाश इस वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए। इसके बाद पुलिस उनकी तलाश में जुट गई है।
आप को बता दे कि दारा सिंह चौहान एक चुनावी जन चौपाल को संबोधित करके दूसरी सभा को संबोधित करने जा रहे थे। तभी अदरी नगर पंचायत में पार्टी के कार्यकर्ता उनके स्वागत के लिए खड़ा थे उन्हें देखकर दारा सिंह चौहान रुक गए। गाड़ी से बाहर निकल कर लोगों से मिल ही रहे थे कि कि तभी कुछ अराजक तत्वों ने दारा चौहान मुर्दाबाद का नारा लगाते हुए उनके ऊपर काली स्याही फेंक दी। जिस समय स्याही फेंकने का यह कृत्य हुआ उस समय दारा सिंह चौहान के सुरक्षागार्ड भी वहां मौजूद थे लेकिन जबतक वे कुछ समझ पाते तब तक स्याही फेंकने वाला कहीं रफूचक्कर हो गया।
जब इस घटना को लेकर पत्रकारों ने भाजपा जिलाध्यक्ष प्रवीण गुप्ता से बात की तो उन्होंने कहा कि वे उस समय संगठन की मीटिंग में थे और वहीं उन्हें इस घटना के बारे में जानकारी प्राप्त हुई। इसके बाद उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी द्वारा पोषित गुंडों ने यह किया है। जिला प्रशासन ने इस मामले को गंभीरता से जांच करने में जुट गई और जल्द ही दोषी लोगों को पकड़ भी लिया जाएगा