Mau : 25 हजार का इनामिया अपराधी गिरफ्तार, अवैध तमंचा व कारतूस बरामद

मऊ : मऊ पुलिस और स्वाट टीम को एक अहम सफलता मिली है. चेकिंग के दौरान ककरीहार मोड़ के समीप से मुखबिर की सूचना पर 25 हज़ार इनामिया शातिर अपराधी अनुज यादव उर्फ प्रिंस को गिरफ़्तार किया है. जिसके पास से एक अवैध तमंचा व एक अदद जिंदा कारतूस 303 बोर बरामद कर गिरफ्तार किया गया. पुलिस बदमाश को गिरफ्तार कर जेल भेज आगे की कार्यवाही में जुट गई है.
ये है पूरा मामला :
दरअसल मऊ पुलिस और स्वाट टीम को एक अहम सफलता मिली है. चेकिंग के दौरान ककरीहार मोड़ के समीप से मुखबिर की सूचना पर 25 हज़ार इनामिया शातिर अपराधी अनुज यादव उर्फ प्रिंस को गिरफ़्तार किया है. जिसके पास से एक अवैध तमंचा व एक अदद जिंदा कारतूस 303 बोर बरामद कर गिरफ्तार किया गया. पुलिस बदमाश को गिरफ्तार कर जेल भेज आगे की कार्यवाही में जुट गई है. गिरफ्तार अपराधी थाना दक्षिण टोला में कई मुकदमें में वांछित था. जिसके सम्बन्ध में पुलिस अधीक्षक द्वारा 25 हजार रूपये का इनाम भी घोषित किया गया था. उक्त अभियुक्त के विरुध्द जनपद के विभिन्न थानों पर गैंगेस्टर एक्ट सहित कुल 12 अभियोग पंजीकृत है. इस सम्बन्ध में उक्त अभियुक्त के विरूद्ध थाना कोतवाली में मुकदमा दर्ज है. काफी दिनों से इस अभियुक्त की पुलिस तलाश कर रही थी. जगह जगह इसको पकड़ने के लिए छापेमारी भी की जा रही थी. लेकिन सटीक मुखबीर की सूचना पर इसे ककहरी मोड़ से इसे गिरफ्तार किया गया. अभियुक्त को धारा 3/25 आयुद्ध अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर चालान न्यायालय किया गया.