Mainpuri : डिंपल भाभी के समर्थक पर चढ़ा खुमार, 700 किमी साईकिल चलाकर पहुंच रहा मैनपुरी, शरीर पर लिखवाया I LOVE YOU DIMPAL BHABHI

मैनपुरी : एक गाना तो आपने सुना ही होगा ‘मुझे लग गया इश्का का रोग मेरे बचने की नहीं है उम्मदी’ … अब इस गाने को कुशीनगर के एक युवक ने तो दिल से हि लगा लिया है… अरे ना यकीन हो तो सपा पार्टी के प्यार में डूबे इस आशिक को ही देख लीजिए, भाईसहाब यह सपा समर्थक मैनपुरी उपचुनाव में प्रचार के लिए शरीर पर I LOVE YOU DIMPAL BHABHI लिख कर 700 किलोमीटर साईकिल से सफर तय कर रहा है…और लोगों के आकर्षण का केन्द्र बना हुआ है.

मैनपुरी उपचुनाव को लेकर सपा प्रत्याशी व सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की पत्नि डिपल यादव आजकल ग्राउंड पर बेहद सक्रीय नजर आ रही है. वो अपने सर्मथाकों के साथ खुद गांव गांव जाकर वोट मांग रही है. गांव में जगह जगह नुक्कड़ जनसभाएं कर रही है और लोगों से समर्थन मांगकर नेताजी को सच्ची श्रद्धाजंलि देना कह रही है.

वही नेताजी मुलायम सिंह यादव के निधन के बाद मैनपुरी संसदीय सीट के उपचुनाव में समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार डिंपल यादव को जिताने के लिए समर्थक एकजुट हो गए हैं. साथ ही पार्टी का बड़े से लेकर छोटो बूथ स्तर तक का कार्यकर्ता सक्रिय हो चुका है। वहीं दूसरी तरफ समाजवादी पार्टी के समर्थन में एक ऐसा समर्थक सामने आया है जो कुशीनगर से मैनपुरी तक का सफर साइकिल से तय कर रहा है। इतना ही नहीं उसने संकल्प लिया है कि जब तक सपा की सरकार उत्तर प्रदेश में नहीं बनती है तब तक वह लगातार साइकिल से जन यात्रा करता रहेगा।

बहरहाल, नेताजी की विरासत वाली इस सीट पर सपा मुखिया अखिलेश यादव ने पत्नि डिंपल यादव को चुनावी मैदना में उतार कर जीत की भरसक कोशिशो में जुटे है.. और पूरा परिवार कड़ी मेहनत करने में जुटा है.. वही चाचा शिवपाल के साथ चल रही रार को भी अखिलेश ने खत्म कर दिया है. … हालाकिं जिस तरीके से प्रदेश में सपा के लिए समर्थकों का प्यार दिख रहा है… कहीं ऐसा ना हो कि बीजेपी के लिए मुश्किल खड़ी कर दे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *