UP : चुनाव में हार कहीं बढ़ा न दे केशव प्रसाद मौर्य की मुश्किलें, संघ और संगठन तय करेंगे केशव के राजनीतिक भविष्य

यूपीडेस्क। यूपी विधानसभा चुनाव (up assembly election result 2022) में भाजपा ने प्रचंड बहुमत हासिल की है। जिससे भाजपा कार्यकर्ताओं में बेहद उत्साह और ख़ुशी का माहौल है। लेकिन सिराथू विधानसभा सीट से डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य (keshav prasad maurya) को मिली करारी शिकस्त से केशव प्रसाद मौर्य (keshav prasad maurya) सहित उनके समर्थकों में डिप्टी सीएम की हार का गम भी है। भाजपा के पिछड़े वर्ग के कद्दावर नेता केशव प्रसाद मौर्य (keshav prasad maurya) के सिराथू से चुनाव हारने के बाद उनके राजनीतिक भविष्य को लेकर अटकलों का बाजार गर्म है। बहरहाल केशव (keshav prasad maurya) अभी विधान परिषद सदस्य हैं। ऐसे में केशव को योगी सरकार में जगह मिलेगी या उन्हें भाजपा की राष्ट्रीय टीम में जिम्मेदारी दी जाएगी, इसका निर्णय पार्टी का शीर्ष नेतृत्व अगले सप्ताह तक करेगा।

जानकारी के मुताबिक केशव ने विश्व हिंदू परिषद के जरिए भाजपा की राजनीति में कदम रखा था। विहिप के पूर्व अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक सिंघल के करीबी रहे केशव (keshav prasad maurya) को आरएसएस के सह कार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले, सर सह कार्यवाह कृष्णगोपाल सहित अन्य नेताओं का भी करीबी माना जाता है। संघ और भाजपा के शीर्ष नेताओं के प्रयास से ही पिछड़े वर्ग के बीच केशव की पार्टी के चेहरे के रूप में पहचान स्थापित की गई।

सूत्रों के मुताबिक पिछड़े वर्ग के वोट बैंक को ध्यान में रखकर ही केशव के मुद्दे पर निर्णय लिया जाएगा। दिल्ली में 13 व 14 मार्च को होने वाली बैठक में संघ और भाजपा के शीर्ष नेताओं के स्तर पर केशव को लेकर चर्चा की जाएगी।


#Thenewstimes | #ताजासमाचार | #Latestnewsup | #breakingnewsup | #topnewsup | #newstimes | #upnewstoday | #UPAssemblyElection2022 | #ElectionCommission | #amit_shah | #AkhileshYdav | #cmyogiaaditynath | #सामाजवादी_पार्टी | #priyanka_gandhi | #jcb | #varanasi | #keshav_prashad_maurya | #बुल्डोजर | #Kunda | #BJPWinningUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *