Kaushambi : जब 80 हजार रुपए का आया बिजली बिल, तो नाराज युवक चढ़ा हाई ट्रांसमिशन टावर पर

कौशांबी : सराय अकिल कोतवाली के नन्दा का पूरा गाव मे एक युवक बिजली कनेक्शन काटे जाने से नाराज़ होकर हाई ट्रांसमिशन लाइन के टावर पर चढ़ गया। युवक करीब 80 फिट उचाई से कूद कर जान देने की धमकी दे रहा है। युवक को उतारने के प्रयास मे पुलिस और ग्रामीण पिछले 4 घंटे से टावर के तार के नीचे जाल लगा कर बैठे है। बताया जा रहा है कि बिजली के हाई ट्रांसमिशन लाइन टावर के ऊपरी हिस्से मे 4 लाख वोल्टज से अधिक का करंट दौड़ रहा है।      

तार पर बैठा युवक :

मामला सराय अकिल कोतवाली क्षेत्र के नंदा का पूरा गांव का है जहाँ अशोक निषाद पुत्र चंदा का बिजली का बिल 8700 रूपया आ गया। बिजली का बिल अधिक आ जाने से युवक टेनशन में आ गया। युवक की पत्नी ने बताया कि बिजली का बिल अधिक आ जाने से वह बीते दो दिनों से खाना भी नही खा रहे है। उसी बात से नाराज होकर रविवार की दोपहर को वह बिजली के टावर पर चढ़ गये है। सभी गाँव वाले व पुलिस भी परेशान है पर वह अभी भी हाई टेंशन बिजली के टावर पर लगी तार के बीचों बीच बैठे है।

वही सीओ चायल श्यामकांत ने बताया की पुलिस युवक को नीचे उतारने का प्रयास कर रही है। एंबुलेंस सहित तमाम व्यवस्था की गई है। जल्द ही युवक को सकुशल उतार लिया जाएगा।


#Thenewstimes | #ताजासमाचार | #Latestnewsup | #breakingnewsup | #topnewsup | #newstimes | #upnewstoday | #UPpolice | #upgoverment  | #thenewstimes | the news times | www.thenewstimes.co

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *