Kaushambi : आकाशीय बिजली की चपेट में आने से दो लोगों की मौत, तीन गंभीर झुलसे

कौशांबी : यूपी के कौशांबी ज़िले में तेज़ बारिश के बाद गिरी आकाशीय बिजली की चपेट में आने से दो अलग अलग थाना क्षेत्रों में एक किशोरी समेत दो लोगो की मौत हो गयी। जबकि 3 लोग झुलस गए, जिनको ग्रमीणों ने जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया है। जहाँ पर उनका इलाज़ चल रहा है।
जानकारी के अनुसार जिले के महेवाघाट थाना क्षेत्र के घोघ का पुरवा गाँव के रहने वाले तेजउ की 14 वर्षीय बेटी राजकुमारी गाँव के ही तीन अन्य के साथ मवेशियों को चराने गयी थी। तभी अचानक तेज़ बारिश शुरू हो गयी। बारिश से बचने के लिए सभी लोग एक पेड़ के नीचे खड़े हो गए। उसी दौरान तेज़ आवाज़ के साथ आकाशीय बिजली गिरी। जिसकी चपेट में आ कर राजकुमारी की मौके पर ही मौत हो गयी। जबकि अन्य तीन बच्चे झुलस गए। जिनको ग्रामीणों ने एम्बुलेंस की मदद से ज़िला चिकित्सालय में भर्ती कराया। जहा पर उनका इलाज़ चल रहा है। इसी तरह मंझनपुर थाना क्षेत्र के रामपुर मडुकि गाँव के रहने वाले बुल्ला की 40 वर्षीय पत्नी श्यामकली खेत मे धान की रोपाई कर रही थी। तभी आकाशीय बिजली की चपेट में आने से झुलस गई, और उसकी मौत हो गयी।
#Thenewstimes | #ताजासमाचार | #Latestnewsup | #breakingnewsup | #topnewsup | #newstimes | #upnewstoday | #UPpolice | #upgoverment | #thenewstimes | the news times | www.thenewstimes.co