Kaushambi : एक शव के दो दावेदार, 19 दिन बाद कब्र से शव निकालकर बाल,नाखून,स्किन का सैंपल भेजा गया डीएनए लैब

सांकेतिक तस्वीर

◆ कुमार अजय (कौशांबी)


कौशांबी। सिराथू के बिजलीपुर गाँव की कब्र मे दफन लाश किसकी है ? यह रहस्य लगातार बरकरार है। बिजलीपुर गाव के दंपत्ति ने अपना बेटा रमजान बता उसका अंतिम संस्कार कर चुके है। बावजूद इसके फ़तेहपुर के एक परिवार ने लाश को अपना बेटा सूरज बता कर दावा किया है। लाश का रहस्य पता लगाने को प्रशासन पुलिस और स्वास्थ्य महकमा ऐडी चोटी का ज़ोर लगा रहा है। रविवार को कब्र मे सूरज या रमजान के रहस्य को बाहर लाने के लिए लाश सहित दावेदार परिवार के लोगों का डीएनए सैंपल लिया गया। यह पूरी कार्यवाही डीएम द्वारा गठित 3 सदस्य वाली कमेटी के सामने कराई गई। सूरज और रमजान के रहस्य से पर्दा अब लाश के नाखून बाल और स्किन से निकल कर बाहर आएगा।   

रेलवे  ट्रैक पर मिली थी लाश :

सैनी कोतवाली के बनपुकारा गांव से होकर गुजरने वाली दिल्ली-हावड़ा रेलवे ट्रैक पर मिली लाश ने प्रशासनिक पुलिस और स्वास्थ्य महकमे की नीद उड़ा रखी है। दरअसल 23 दिन पहले 11 जून की शाम पुलिस को एक युवक की लाश छत-विच्छत हालत में मिली। पुलिस ने लाश के पहचान की फौरी कोशिस की लेकिन पहचान नहीं हो सकी। पुलिस ने शव को अज्ञात में दाखिल कर पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया।

कानूनी प्रक्रिया से सौंपा गया था शव :

शव मिलने के 2 दिन बाद 14 जून को सिराथू तहसील के बिजलीपुर निवासी सब्बीर अली व उनकी पत्नी सफीकुलनिशा ने लाश को अपना बेटा रमजान बताते हुए पहचान का दावा कर दिया। सैनी पुलिस ने शव कानूनी प्रक्रिया के तहत सब्बीर को सौप दिया। परिवार ने मुस्लिम रीति रिवाज से शव को कब्र मे दफन कर दिया। सब्बीर का बेटा रमजान 3 माह पहले घर से नाराज़ होकर कही चला गया था। जिसकी तलाश पीड़ित परिवार कर रहा था। सब्बीर ने अपना और अपनी पत्नी का डीएनए टेस्ट सैंपल जांच टीम को दिया है। सब्बीर ने बताया, वह चाहते है कि जल्द से जल्द इस रहस्य से अफसर पर्दा उठा दे ताकि उन्हे सुकून से रहने को मिले।     

डीएम को दिया प्रार्थना पत्र :

फ़तेहपुर जिले के धाता कारीकान निवासी संतराज पुत्र स्व रामदीन ने बिजलीपुर गाव मे दफन शव को अपना बेटा सूरज होने का दावा कर दिया। संतराज ने डीएम को प्रार्थना पत्र देकर जांच की माँग की। उन्हे शक है कि 11 जून की सुबह घर से विवाद कर निकला उनका बेटा सूरज है जिसने बनपुकारा गाव के पास ट्रेन से सामने आकार आत्महत्या कर ली है। संतराज ने बताया, लाश के सूरज होने का पर्याप्त सबूत उनके पास है। मसलन लाश की तस्वीर, उसकी कद काठी, कपड़े आदि सूरज से मेल खाते है। रविवार को डाक्टर के सामने पेश होकर उन्होने अपना डीएनए टेस्ट सैंपल दिया है।  

डीएनए रिपोर्ट के बाद होगी अन्य कार्यवाई :

एसडीएम सिराथू राहुल देव भट्ट ने बताया, जिलाधिकारी के निर्देश पर लाश की पहचान के लिए डीएनए सैंपल कलेक्ट कराये गए है। प्रक्रिया में शव को भी कब्र से बाहर कर नमूने लिए गए है। डीएनए जांच के लिए सैम्पल डॉक्टर के जरिये स्वास्थ्य विभाग के सुपुर्द किया गया है। जांच रिपोर्ट कब तक आएगी वह इसके बारे में कुछ नहीं बता सकते है। रिपोर्ट आने के पश्चात ही अग्रिम कार्यवाही की जाएगीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *