Kaushambi : दर्शन कर वापस लौट रहे श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर और ट्रक में भिडंत, कई घायल

कौशाम्बी : यूपी के कौशाम्बी जिले के फतेहपुर से कड़ाधाम माता शीतला का दर्शन कर वापस जा लौट रहे श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली और ट्रक में जोरदार भिडंत हो गई। हादसे के दौरान ट्रैक्टर ट्रॉली पर सवार एक दर्जन से अधिक श्रद्धालु घायल हो गए। वहीं सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है। जहाँ से उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।

घटना सैनी कोतवाली के अजुहा के समीप की नेशनल हाइवे का बताया जा रहा। जहा फतेहपुर जिले के कोर्रा गांव के श्रद्धालु ट्रैक्टर ट्रॉली में सवार होकर शुक्रवार को गंगा स्नान और शीतला माता के दर्शन के लिए आए कड़ा धाम आए थे। पूजा पाठ के बाद श्रद्धालु वापस घर लौट रहे थे। इसी दौरान अजुहा के समीप ससुर खदेरी नदी के सामने ट्रैक्टर में ट्रक ने टक्कर मार दिया। हादसे में दिनेश, छोटू, नीरज, संदीप, बड़कू, उमेश, अर्जुन, पावती, रामदुलारी, राजू विश्वकर्मा समेत एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। हादसे की सूचना पर पहुंची अजुहा चौकी पुलिस ने सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *