Kaushambi : पिकअप चालक की हत्या का पुलिस ने किया खुलासा, ये था कारण

कौशाम्बी। जिले में चरवा थाना क्षेत्र में दो दिन पूर्व हुई पिकप चालक रवि प्रकाश की हत्या का पुलिस ने खुलासा किया है। एसओजी और इंटेलीजेंस विंग टीम ने हत्या में शामिल दो युवकों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार प्रेम प्रसंग के कारण घटना को अंजाम दिया गया था।
ये है पूरा मामला :
दरअसल दो दिन पूर्व जिले के चरवा थाना क्षेत्र में पिकअप चालक की हत्या स इलाके में सनसनी फैल गई थी। घटना की जानकारी होते ही मौके पर पहुँचे पुलिस अधीक्षक ने मामले का जल्द ही खुलासा का आस्वाशन दिया था। जिसके लिए एसओजी और लइंटेलीजेंस विंग को लगाया गया था। एसओजी और इंटेलीजेंस विंग टीम ने हत्या में शामिल दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया। मामले का खुलासा करते हुए पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा ने बताया कि घटना के पीछे का कारण प्रेम प्रसंग था। पुलिस के अनुसार आरोपी और मृतक दोनों एक ही लड़की से प्रेम करते थे। इसलिए रवि प्रकाश की हत्या की गई थी। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कार्यवाही की जा रही है।