Kaushambi : माता शीतला के दरबार में डिप्टी सीएम ने टेका माथा, किया दर्शन पूजन

कौशाम्बी। यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य दूसरी बार डिप्टी सीएम बनने के बाद पहली बार अपने गृह जनपद कौशाम्बी पहुचे।डिप्टी सीएम का कौशाम्बी बॉर्डर पर लैहदरी पुल कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया।उसके बाद डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य कड़ा धाम पहुचे,डिप्टी सीएम का कड़ा में कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया ,डिप्टी सीएम माता शीतला म मंदिर पहुचे जहा उन्होंने शक्तिपीठ कड़ेवासिनी माता शीतला का दर्शन एवम पूजन किया।उन्होंने कहा कि नवरात्रि के पावन पर्व पर माता का दर्शन बड़े सौभाग्य से मिला है,दर्शन पूजन किया है,अब आगे के कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे है।
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य माता शीतला का दर्शन करने के बाद माँ शीतला अतिथि गृह सयारा पहुचे,डिप्टी सीएम का पार्टी पदाधिकारियों एवम कार्यकर्ताओ ने जोरदार स्वागत किया,डिप्टी सीएम ने माँ शीतला अतिथि गृह सयारा में स्थापित सभी महापुरुषों की मूर्तियों पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया।