Kaushambi : कबाड़ी के हाथों बेची गईं सरकारी स्कूल की किताबें, BSA ने कहा दोषियों पर होगी कार्यवाई

कौशाम्बी : यूपी के कौशाम्बी जिले में शिक्षा विभाग में बड़ी लापरवाही सामने आई है। एक ओर जिले के कई परिषदीय विद्यालयों में बच्चों को पढ़ने के लिए किताबे नही मिल सकी है। वहीं करारी थाना क्षेत्र के अगियौना गांव के स्कूल में रखी हुई किताबे कबाड़ी के हाथो बेच दी गईं है। बच्चों की किताबे कबाड़ी को बेचे जाने की सूचना पर पहुंचे ग्राम प्रधान ने किताबो को कबाड़ी के यहा से उठाकर अपने घर पर रख लिए और BSA को इसकी सूचना दे दी।
सरकार की सर्व शिक्षा अभियान की ममता को उनके ही अजना पलीता लगाने में कोई कसर बाकी नहीं छोड़ रहे हैं। परिषदीय विद्यालयों में अभी कई विद्यालयों में किताबों की कमी है। तो वहीं एक ऐसा भी मामला प्रकाश में आया है कि नए सत्र की किताबें कबाड़ खरीदने वाले को बेंच दी गई हैं। ताजा मामला करारी थाना क्षेत्र के अगियौना गांव का है। जहाँ पूर्व माध्यमिक स्कूल में सत्र 2021, 2022 की किताबें कबाड़ी को बेच दी गई है। यहाँ के अध्यापक को गरीब बच्चों के भविष्य की कोई चिंता नहीं है। और न ही सरकार की कार्यवाई से इनको डर लगता है। शायद यहज वजह है कि यहाँ के शिक्षकों ने बिना सोचे साझे कटबें कबाड़ खरीदने वाले को बेंच दी। वहीं इसकी भनक ग्रामीणों को लगते ही उन्होंने किताबो को कबाड़ी के यहाँ की बरामद कर लिया है। सभी किताबे ग्राम प्रधान के घर रख दी गईं हैं और उच्चाधिकारियों को इसकी सूचना दे दी गई है।
मामले की जानकारी होते ही शिक्षा विभाग के अधीनस्थ ओं में हड़कंप मच गया। बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रकाश सिंह ने बताया कि परिषदीय विद्यालय की किताबे बेचने का मामला संज्ञान में आया है। मामले की जांच की जाएगी और दोषियों पर कार्यवाई की जायेगी।