Kaushambi : रिहायशी इलाके में दिखा विशालकाय अजगर, लोगों में हड़कंप

कौशाम्बी : यूपी के कौशाम्बी जिले में विशालकाय अजगर निकलने से हड़कंप मच गया,अजगर को देखने के लिए ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई,कड़ी मशक्कत के बाद अजगर को पकड़ लिया गया और जंगल की तरफ छोड़ दिया गया।मामला पश्चिम शरीरा थाना क्षेत्र के पुनवार माइनर नहरी के पास का है जहा विशालकाय अजगर को शौच क्रिया के लिए जा रहे ग्रामीणों ने देखा तो हड़कंप मच गया। देखते ही देखते सैकड़ों की भीड़ इकट्ठा हो गई। ग्राम प्रधान हरिओम तिवारी की सूचना पर पहुंचे वन विभाग के कर्मचारियों ने घंटों कड़ी मशक्कत के बाद अजगर को पकड़ने में सफलता हासिल की और ले जाकर जंगल की तरफ छोड़ दिया।