Kaushambi : आर्थिक तंगी के कारण फांसी के फंदे पर झूला चार बच्चे का बाप, मचा कोहराम

कौशाम्बी : यूपी के कौशाम्बी जिले के करारी थाना क्षेत्र के बभनपुरवा गांव में मंगलवार की दोपहर चार बच्चों के पिता ने ग़रीब के चलते फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस घटना से परिवार में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची करारी थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम को भेजा और जांच में जुट गई।
जानकारी के अनुसार करारी थाना क्षेत्र के बभनपुरवा गाँव निवासी सुरेश कुमार(35) वर्ष पुत्र बच्ची लाल की आर्थिक स्थिति ठीक नही थी। उसके सर पर चार-चार बच्चों को पालने का बोझ था। वह पान बांधने के लिए पत्ते तोड़कर उसे बेचता था और उसी की आमदनी से परिवार चलाता था। मंगलवार की दोपहर 2:00 बजे वह ग़रीबी के चलते अपने घर के अंदर पत्नी की साड़ी से फांसी पर लटकता मिला। घर वालों जब यह देखा तो उन लोगों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची करारी थाना पुलिस ने शव को लिखा पढ़ी कर पीएम के लिए भेजा। वहीं युवक की मौत से परिवार में कोहराम मच गया।