Kaushambi : लापरवाह 6 शिक्षक सस्पेंड, 60 शिक्षक, शिक्षकाएं व अनुदेशकों का रोका गया वेतन

कौशांबी : यूपी के कौशांबी ज़िले में बेसिक शिक्षा विभाग के अफसरों के कड़ा और सरसावा ब्लाक का औचक निरीक्षण किया। जिसमे परिषदीय स्कूलों में नियुक्त शिक्षकों की बेपरवाही सामने आ गई। बीएसए ने ताला बंद कई स्कूलों के हेडमास्टरों और शिक्षकों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है, वहीं गैरहाजिर शिक्षकों का वेतन व अनुदेशक का मानदेय रोक दिया है।

बीएसए प्रकाश सिंह ने बताया की महानिदेशक बेसिक शिक्षा ने हफ्ते भर का अभियान चलाकर परिषदीय विद्यालयों का औचक निरीक्षण करते हुए शिक्षकों की नियमित उपस्थिति, समय सारिणी के अनुसार विद्यालय का संचालन, निपुण भारत मिशन के लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए पठन-पाठन व अन्य विद्यालयी क्रियाकलापों को दुरुस्त करने के निर्देश दिए हैं। इसी क्रम में सभी खंड शिक्षा अधिकारियों एवं जिला समन्वयकों समेत 15 अफसरों की टीम के साथ कड़ा ब्लॉक, सरसवा ब्लाक और नेवादा ब्लॉक क्षेत्र के परिषदीय स्कूलों का पिछले तीन दिनों में औचक निरीक्षण किया। बीएसए ने बताया कि अफसरों की टीम ने क्षेत्र के लगभग 200 विद्यालयों का निरीक्षण किया गया।

इस दौरान कंपोजिट विद्यालय जफरपुर, प्राथमिक विद्यालय नज्जू का पूरा एवं किरहियापर समेत तीन स्कूलों का सुबह 7:45 बजे तक ताला नहीं खुला था। मौके पर न तो कोई शिक्षक था और न ही कोई विद्यार्थी। ताला बंद मिले इन विद्यालयों के प्रधानाध्यापक को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया। सरसवा के भी एक प्रधानाध्यापक को निलंबित किया गया। इसके अलावा निरीक्षण किए गए अन्य विद्यालयों में 60 शिक्षक, शिक्षकाएं एवं अनुदेशक गैरहाजिर मिले। बगैर किसी सूचना के ड्यूटी से गैरहाजिर शिक्षकों का वेतन और अनुदेशकों का मानदेय रोक दिया गया है।


#Thenewstimes | #ताजासमाचार | #Latestnewsup | #breakingnewsup | #topnewsup | #newstimes | #upnewstoday | #UPpolice | #upgoverment  | #thenewstimes | the news times | www.thenewstimes.co

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *