Kaushambi : हाइवे पर चलती कार बनी आग का गोला, बाल बाल बचे कार सवार

- वीडियो देखने के लिए लिंक पर click करें।
https://youtube.com/shorts/PfqhaYpd6XQ?feature=share
कौशाम्बी। यूपी के कौशाम्बी जिले के कोखराज थाना क्षेत्र में नेशनल हाईवे पर एक चलती हुई कार में अचानक आग लग गई,आग लगने से हड़कम्प मच गया,कार में सवार दो लोगो ने कार से कूद कर जान बचाई।कार सवार दोनो लोग बाल बाल बाच गए।कार सवार प्रयागराज से कानपुर जा रहे थे तभी कोखराज थाना क्षेत्र में शार्ट शर्किट के चलते कार में आग लग गई।आग से कार पूरी तरह से जलकर खाक हो गई।फायर बिग्रेड किनतीं के एक घंटे बाद पहुचने से लोगो मे आक्रोश व्याप्त है।सूचना पर कोखराज थाना पुलिस मौके पर पहुची और जांच शुरू कर दी।