काशी विश्वनाथ धाम! काशी विश्वनाथ मंदिर का अद्भुत रूप लोगों को कर रहा मंत्रमुग्ध, देखें तस्वीरें

वाराणसी : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 13 दिसंबर को वाराणसी में बंद रहे काशी विश्वनाथ धाम का लोकार्पण करने वाले हैं. मंदिरों के शहर के नाम से विश्वविख्यात काशी स्थित बाबा भोलेनाथ का दरबार सतरंगी रोशनी में सराबोर है. जिसका निभाओ दिन के वक्त तो खास होता ही है. लेकिन रात के वक्त का दृश्य बेहद अलौकिक दिखता है मानव. मंदिर के सजावट में लगी रंग बिरंगी लाइट है मंदिर के भव्यता में चार चांद लगा रहे हैं.

काशी विश्वनाथ धाम के लोकार्पण को और भी भव्यता देने में प्रशासन जुटा हुआ है बाबा धाम महोत्सव के दौरान देश के ही नहीं बल्कि विदेश के भी फूलों की खुशबू चारों तरफ महकेगी. जिसके सजावट के लिए पूर्वांचल के ही नहीं बल्कि पश्चिम बंगाल समेत बिहार से भी फूल मंगाए गए हैं.

वही मंदिर के चारों तरफ स्वचालित रंग-बिरंगी लाइटे एक अद्भुत छटा बिखेर रही हैं लाल नीली पीली चुनरी लाइटों की वजह से मंदिर का दृश्य और भव्य दिख रहा है जो दर्शनार्थियों को मंत्रमुग्ध कर रहा है.

वही सोशल मीडिया पर इसकी तस्वीरें देखकर श्रद्धालु बेहद उत्सुक नजर आ रहे हैं वह जल्द से जल्द बाबा विश्वनाथ के मंदिर का अलौकिक रूप देखने को व्याकुल है अब उन्हें बस इंतजार है मंदिर के लोकार्पण का.
