Kasganj : भीषण सड़क हादसे में 2 बच्चों समेत 8 लोगों की मौत, मंजर देख लोगों का दहला दिल

कासगंज। (Kasganj) जनपद के पटियाली कोतवाली क्षेत्र में टेंपो और बोलेरो की आमने-सामने से टक्कर हो गई। जिसमें आठ लोगों की मौत हो गई। यह हादसा बदायूं मैनपुरी हाईवे पर हुआ है। घटना के दौरान मौके पर चिंख-पुकार मच गई। स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया और आगे की कार्यवाई में जुट गई।

ये है पूरा मामला :
जानकारी के अनुसार पटियाली कोतवाली क्षेत्र के अशोकपुर पर दरियावगंज के समीप एक भयानक हादसे से पूरा इलाका चिंख-पुकार से गूंज उठा। तेज रफ्तार बोलेरो और टेंपू की आमने-सामने की टक्कर में आठ लोगों की मौत हो गई। वहीं घटना में आठ से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल भर्ती कराया गया है। पुलिस के मुताबिक टेंपो में दस लोग सवार थें। जिनमे ज्यादातर महिलाएं थी। सभी महिलाएं पटियाली में आयोजित सत्संग में शामिल होने जा रही थीं। इसी बीच अशोकपुर गाँव मोड़ के समीप तेज रफ्तार बोलेरो गाड़ी ने टेंपो को जोरदार टक्कर मार दी। जिससे टेंपो के परखच्चे उड़े गए हैं। हादसे में टेंपो चालक, दो बच्चे समेत पांच महिलाओं की मौत हो गई। वहीं बोलेरा सवार लोग भी घायल हो गए।

भयानक मंजर देख पुलिस भी सहमी :
घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने सबसे पहले यूपी 112 पुलिस को दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस वहां का मंजर देखकर सकते में आ गए और उन्होंने तत्काल ही पटियाली के इंस्पेक्टर को और उच्चाधिकारियों को घटना से अवगत कराया। वहीं सूचना पर थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। इसके साथ ही स्थानीय लोगों की मदद से राहत बचाव कार्य तेजी के साथ किया गया। घायलों लो तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया। हादसे की सूचना मिलते ही कासगंज जनपद के आला अधिकारी मौके पर पहुंच रहे हैं। कासगंज की डीएम हर्षिता माथुर के मुताबिक भी मौके पर पहुंच गई। इस मामले में कासगंज एसपी रोहन प्रमोद ने आठ लोगों की मौत की पुष्टि कर दी है ।
#Thenewstimes | #ताजासमाचार | #Latestnewsup | #breakingnewsup | #topnewsup | #newstimes | #upnewstoday | #UPpolice | #upgoverment | #thenewstimes | the news times | www.thenewstimes.co