Kanpur : सड़क हादसे में 26 लोगों की मौत, पीएम मोदी और सीएम योगी ने जताया दुःख

कानपुर : यूपी के कानपुर शनिवार को एक बड़ा हादसा हो गया। साढ़-घाटमपुर मार्ग स्थित भीतरगांव के भदेउना गांव के समीप श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर-ट्राली अचानक अनियंत्रित होकर गढ्ढे में पलट गई। जिसमें 26 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं लगभग दो दर्जन से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस रेस्क्यू ऑपरेशन में जुट गई। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराने के लिए दर्जन भर एम्बुलेंस का सहारा लेना पड़ा। मरने वालों 9 बच्चे, पांच किशोर और 12 महिलाएं शामिल हैं। हादसे की जानकारी होते हैं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शोक प्रकट करते हुए घायलों को उचित इलाज के लिए आदेश दिया है। वही पीएम मोदी ने भी घटना में शोक व्यक्त करते हुए मृतक आश्रितों PMNRF से 2-2 लाख रुपए और घायलों को 50-50 हजार रुपए देने को घोषणा की है।

ये है पूरा मामला :

मिली जानकारी के अनुसार, कस्बे म कोरथा गांव निवासी राजू निषाद अपने एक वर्षीय पुत्र के मुंडन संस्कार के लिए फतेहपुर गए थे। मुंडन करा कर सभी लोग घर वापस लौट रहे थें। इस दौरान भीतरगांव के भदेउना गांव के समीप ट्रैक्टर अचानक अनियंत्रित होकर ट्राली सवार सहित पानी भरे गड्ढे में पलट गई। घटना से इलाके में चीख पुकार मच गई। आधे घंटे तक ट्राली बाहर नहीं निकाली जा सकी।

सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस और प्रशासन के उच्च अधिकारी पहुंच कर राहत बचाव कार्य मे जुट गए। बताया जा रहा है कि ट्रैक्टर में करीब 50 लोग सवार थे। 22 लोगों की मौके पर मौत हो गई है। इसके अलावा अन्य चार लोगों ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। हादसे के बाद वहां अफरा-तफरी मच गई। प्रशासन द्वारा तत्काल करीब एक दर्ज एम्बुलेंस की सहायता से घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया।

रस्ते में पुरुषों ने पी थी शराब :

वहीं घटना में घायल एक महिला ने बताया कि मुंडन संस्कार करने के बाद घर वापस लौटते समय रास्ते में शराब के ठेके पर ट्रैक्टर रोक कर सभी पुरुषों ने शराब पी। जिसके बाद राजू निषाद ट्रैक्टर को तेजी से लहराते हुए चलाने लगे। मना करने के बाद भी राजू ट्रैक्टर की रफ्तार कम करने का नाम नहीं ले रहा था। इसी बीच हरदेव बाबा के मंदिर के समीप ट्रैक्टर अनियंत्रित हो गया और पानी भरे गड्ढे में पलट गया। वहीं हादसे की जानकारी के बाद कमिश्नर, डीएम, एसपी कानपुर, आउटर समेत अन्य वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए।

पीएम मोदी और सीएम योगी ने जताया दुख, मुआवजे का एलान :

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने घाटमपुर सड़क हादसे में हुई लोगों की मौत पर दुख जताया और उनके परिजनों के लिए राहत कोष से दो-दो लाख रुपए की मदद दिए जाने की घोषणा की। वहीं, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घाटमपुर ट्रैक्टर-ट्राली हादसे में लोगों की मौत पर शोक व्यक्त किया है। उन्होंने मृतक के परिजनों को दो-दो लाख रुपए और घायलों को 50-50 हजार रुपए मुआवजा देने की घोषणा की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *