Kaimur : शराब के साथ 3 दरोगा गिरफ्तार, रिश्वत के रूप में लेते थें शराब

कैमूर : बिहार के कैमूर जिला के मोहनिया चेक पोस्ट पर उत्पाद विभाग के तीन एएसआई को कैमूर एसपी के आदेश पर मोहनिया अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी फैज अहमद खान मोहनिया थाना प्रभारी ललन प्रसाद यादव और उनकी टीम के द्वारा महिंद्रा एजेंसी के पास एक मकान में छापा मारा गया। जिसमें लगभग 35 लीटर शराब जप्त किया गया। जो विदेशी ब्रांड की काफी महंगी बताई जाती है।
जानकारी के मुताबिक एक दिन पहले मोहनिया चेक पोस्ट से एक ट्रक और एक इनोवा कार से काफी मात्रा में शराब जप्त किया गया था। इनोवा कार में जो शराब जप्त गई थी। वह विदेशी और काफी मांगी ब्रांड बताई जा रही है। कयास यह लगाया जा रहा है, कि जो कार इनोवा से शराब जप्त की गई थी उसी सीरीज की यह दारू भी एएसआई द्वारा रिश्वत के रूप में ली गई है। हालांकि इसकी जांच की जा रही है। यह अंगेजी शराब इसी सीरीज की है या फिर दूसरा ब्रांड की है इसकी भी बारीकी से जांच की जा रही हैं। यह तो जांच के बाद पता चलेगा।
बिहार सरकार ने पूर्ण रूप से शराब बंद रखा है। इसके बावजूद जो शराब को रोकने के लिए एक अलग उत्पाद विभाग बनाया गया था। ताकि सूबे में पूर्ण रूप से शराब माफियाओं पर नकेल कसा जा सके। लेकिन उसी बिभाग के एएसआई द्वारा जब शराब उनके ही रूम से इस तरह से शराब को पकड़ा जाना। अपने आप में बहुत कुछ बयां करता है। अब तो यह जांच के बाद पता चलेगा यह लोग कई दिन से इस तरह का काम करते थे। यही वजह है कि बिहार में पूर्ण रूप से शराबबंदी लागू नहीं हो पा रहा है। तीनो गिरफ्तार एएसआई चंदन ठाकुर, राकेश कुमार, मोहम्मद हाफिल को पुलिस ने शराब के साथ गिरफ्तार कर अगली कार्रवाई करने में जुटी हुई है।