Jaunpur : पहलवान की हत्या के बाद बवाल, एम्बुलेंस को किया आग के हवाले, जाने क्या है मामला

जौनपुर। गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के धर्मापुर बाजार में बदमाशो ने चाकु से प्रहार करके एक नवोदित पहलवान को मौत के घाट उतार दिया गया, वहीं दूसरा बुरी तरह से घायल हो गया है। इस निर्मम हत्या (Murder) के बाद से पूरे इलाके में तनाव व्याप्त हो गया है। सूचना मिलते ही पुलिस (Piloce) मौके पर पहुंचकर आरोपियों की तलाश में जुट गयी है। हत्या के पीछे पुरानी रंजीश बतायी जा रही है। घटना से आक्रोशित ग्रामीणो ने पचहटिया स्थित प्रसाद तिराहे पर चक्का जाम करके जमकर बवाल काटा, सरकारी एबुलेंस (Ambulance) को आग के हवाले कर दिया तथा पुलिस (Police) की गाड़ियों पर पथराव किया गया है, जिसके कारण गाड़ियों के शीशे चकनाचूर हो गया और पथराव में सराय ख्वाजा थाना अध्यक्ष देवानंद रजक घायल हो गए, जिनको घायलावस्था में जिला अस्पताल लाया गया।
ये है पूरा मामला :
जानकारी के अनुसार धर्मापुर ठकुरची गांव के निवासी पहलवान बादल यादव (Badal Ysdsv) अपने साथी अंकित यादव (Ankit Ysdsv) निवासी उत्तरगांवा के साथ अखाड़े से लौट रहे थे इसी बीच पहले से घात लगाकर बैठे बदमाशो ने बादल और अंकित पर चाकुओं से हमला बोल दिया। चाकू से कई वार करने के बाद बदमाश फरार हो गये। आसपास के लोग घायलों को अस्पताल ले गये जहां पर डाक्टरो ने बादल को मृत घोषित कर दिया तथा अंकित की हालत नाजुक देखते हुए वाराणसी रेफर कर दिया।
बताया जा रहा है कि कुछ दिन पूर्व अखाड़ा पर पहलवानों से कुछ लोगो से विवाद हुआ था। जिसके चलते आज यह वारदात हुई है। मामले में ग्राम प्रधान सहित तीन लोग गिरफ्तार किए गए हैं।
#Thenewstimes | #ताजासमाचार | #Latestnewsup | #breakingnewsup | #topnewsup | #newstimes | #upnewstoday | #UPpolice | #upgoverment | #thenewstimes | the news times | www.thenewstimes.co