चंदौली के लिए ऐतिहासिक पल, एक साथ 12 राज्यों के मुख्यमंत्री होंगे जिले में

चंदौली : भारतीय जनता पार्टी के 12 राज्यों के मुख्यमंत्री एक साथ चंदौली जिले में बने पंडित दीनदयाल उपाध्याय (Pt. Deen Dayal Upadhyay) स्मृति उपवन में होंगे. जहां एकात्म मानववाद के प्रणेता की 63 फीट ऊंची प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर संग्रहालय का भ्रमण भी करेंगे. यह बेहद चंदौली जिले के लिए अद्भुत संयोग है की एक साथ 12 राज्यों के मुख्यमंत्री जिले में शिरकत करेंगे. जिसको लेकर जिला प्रशासन ने भी कमर कस ली है, और सुरक्षा के भी व्यापक इंतजाम किए गए हैं.

दरअसल काशी विश्वनाथ धाम के लोकार्पण के ऐतिहासिक छड़ का गवाह बनने के लिए भाजपा शासित 12 राज्यों के मुख्यमंत्री वाराणसी आए हैं. जिनके साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने सोमवार की देर शाम क्रूज पर लगभग 2 मीटिंग की थी. वहीं पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए जिले के पंडित दीनदयाल उपाध्याय (Pt. Deen Dayal Upadhyay) संग्रहालय में पीएम मोदी मीटिंग कर चुनावी रणनीति बनाएंगे. जिसको लेकर तैयारियां पूर्ण हो चुकी हैं संग्रहालय में सौ लोगों के बैठने के इन्तेजाम किए गए है.

बता दें कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय (Pt. Deen Dayal Upadhyay) का शव 11 फरवरी 1968 को तत्कालीन मुगलसराय (Mughal sarai) जंक्शन पर मिला था. इसलिए इसे उनका आखिरी पड़ाव माना जाता है. जिसके बाद उनकी याद में पड़ाव पर स्मृति उपवन का निर्माण कराया गया है , जिसका उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) ने किया था. इस स्मारक में उनकी 63 फ़ीट की प्रतिमा के साथ संग्रहालय , प्रदर्शनी व कुंड का निर्माण किया गया है. इसके अलावा दीवारों पर पंडित दीनदयाल उपाध्याय (Pt. Deen Dayal Upadhyay) के जीवन सिंद्धात और आदर्श वाक्यों को उकेरा गया है.