ज्ञानवापी मामला : कोर्ट ने सर्वे जारी रखने का दिया आदेश, 17 मई के पहले सर्वे रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश

वाराणसी। ज्ञानवापी मामले में अदालत ने बड़ा फैसला सुनाया है. कोर्ट ने सर्वे जारी रखने के लिए आदेश दिए है. कोर्ट ने कहा की जो सर्वे अभी तक हुआ है उसे पूरा नही माना जायेगा. साथ ही अजय कुमार मिश्रा के साथ 2 और कोर्ट कमिश्नर नियुक्त करने के आदेश दिए है. अदालत ने 17 मई से पहले दोबारा सर्वे की रिपोर्ट तैयार करने को कहा. इसी के साथ-साथ अदालत ने आदेश दिए कि जो भी लोग सर्वे करने में बाधां डालेगें उन पर सख्त से सख्त कार्यवाही की जायेगी.
आपको बता दें कि ज्ञानवापी मस्जिद का मुद्दा भारत में कोई नई बात नहीं है. इस से पहले भी अयोध्या मंदिर का भी कुछ ऐसा ही मामला था. ज्ञानवापी मामला बीते दिनों से काफी चर्चा में है. पिछली सुनवाई में कोर्ट के आदेश पर टीम को मस्जिद के अंदर जाकर सर्वे करना था लेकिन लोगो के द्वारा विरोध करने की वजह से सर्वे पूरा नही हो पाया था.
लगा था पक्षपात का आरोप :
ज्ञानवापी मस्जिद में नियुक्त कोर्ट कमिश्नर अजय कुमार मिश्रा पर पक्षपात करने का आरोप लगाया गया था जिसके बाद उन्हें इस मामले से हटाए जाने की अटकले लगाई जा रही थी लेकिन कोर्ट ने एक बीच का रास्ता निकालते हुए अजय कुमार मिश्रा के साथ 2 और कोर्ट कमिश्नर नियुक्त करने के आदेश दिए है.
#Thenewstimes | #ताजासमाचार | #Latestnewsup | #breakingnewsup | #topnewsup | #newstimes | #upnewstoday | #UPpolice | #upgoverment | #thenewstimes | the news times | www.thenewstimes.co