जीआरपी ने अवैध शराब के साथ एक युवक को किया गिरफ्तार

पीडीडीयू नगर। मादक पदार्थों की तस्करी के लिए ट्रेनें मुफीद साधन बनती जा रही हैं. जीआरपी डीडीयू ने शुक्रवार की रात डीडीयू जंक्शन के प्लेटफार्म संख्या 1/2 के पूर्वी छोर से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया। जिसके पास से तस्करी कर ले जाए जा रहे शराब को बरामद किया गया। जीआरपी निरीक्षक सुरेश कुमार सिंह ने बताया कि चेकिंग के दौरान रक युवक को गिरफ्तार किया गया है।
जिसकी तलाशी में 12 बोतल रम, 24 बोतल अंग्रेजी शराब और 54 ट्रेटा पैक शराब बरामद किया गया है। पुछताछ में युवक ने अपना नाम रितेश कुमार निवासी आटापुर बरनांव थाना आयर जिला भोजपुर बिहार बताया। बरामद शराब की कीमत चालीस हजार रुपये आंकी गई है। गिरफ्तारी टीम में हेड कांस्टेबल जितेन्द्र कुमार सिंह और कौशल कुमार यादव रहे।