Ghazipur : जब BSA स्वंय करने लगे टॉयलेट की सफाई, मिड-डे-मील का भी लिया स्वाद

ग़ाज़ीपुर : बेसिक शिक्षा विभाग में अभी तक छात्र छात्राओं के द्वारा शौचालय की सफाई करने का वीडियो सामने आता रहा है लेकिन आज पहली बार गाजीपुर जनपद के एक विद्यालय पर पहुंचे बेसिक शिक्षा अधिकारी ने जब शौचालय में गंदगी देखी तब उन्होंने सफाई कर्मियों की परवाह किए बगैर खुद शौचालय की सफाई करने वाला ब्रश लेकर शौचालय की सफाई करने लगे और उनकी सफाई करते देख वहां के टीचर और अन्य लोगों के हाथ पांव फूलने लगे इस दौरान विद्यालय के एक टीचर के द्वारा ही शौचालय में बीएसए के द्वारा सफाई करने के दौरान पानी भी गिराने का काम किया।

जनपद गाजीपुर में बेसिक शिक्षा विभाग के द्वारा 2269 परिषदीय विद्यालयों का संचालन किया जाता है और सभी विद्यालयों में छात्रों और टीचरों की सुविधा के लिए शौचालय का निर्माण भी कराया गया है लेकिन अधिकतर विद्यालयों में शौचालयों की सफाई राम भरोसे रहती है कुछ ऐसा ही देखने को मिला सदर ब्लाक के नूरपुर प्राथमिक विद्यालय में जिसे खुद बेसिक शिक्षा अधिकारी ने गोद लिया हुआ है और इन दिनों स्वच्छता सप्ताह भी चल रहा है जिसके तहत वह अपने गोद में विद्यालय पर पहुंचे और सफाई के मद्देनजर निरीक्षण कर रहे थे।

इसी दौरान उनकी नजर विद्यालय के शौचालय पर पड़ी जहां गंदगी थे और फिर उसके बाद उन्होंने शौचालय के बगल में ही रखे ब्रश को उठाया और शौचालय की सफाई करने लगे इतना देखने के बाद विद्यालय के टीचरों के हाथ-पांव फूलने लगे और आनन-फानन में वह लोग शौचालय सफाई में लगे बीएसए के लिए पानी की व्यवस्था किया वहीं इस मामले पर बेसिक शिक्षा अधिकारी से जब बात किया गया उन्होंने बताया कि हम हर बात के लिए सफाई कर्मचारी और दूसरों पर निर्भर रहते हैं यदि हम खुद इसके लिए पहल करें स्वच्छता अभियान शासन की प्राथमिकता में है उसे हम आसानी से अमली रूप में ला सकते है।

शौचालय की सफाई करने के बाद बेसिक शिक्षा अधिकारी ने मिड डे मील की गुणवत्ता को परखने के लिए खुद छात्रों के साथ बैठकर बने हुए मिड डे मील के भोजन को भी खाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *