Ghaziabad : फिल्मी अंदाज में बदमाशों ने दी लूट की घटना को अंजाम, 25 लाख लूटकर हुए फरार

गाजियाबाद। गाजियाबाद (Ghaziabad) बीच शहर में सोमवार को बदमाशों ने दिनदहाड़े लूट वारदात (daylight robbery) को अंजाम दिया। बदमाशों ने पेट्रोल पंप कर्मचारियों की बाइक रुकवाकर लगभग 25 लाख रुपए लूट लिया। घटना को अंजाम देने के दौरान मौके पर दहशत फैलाने के लिए बदमाशों ने करीब तीन राउंड फायरिंग की और मौके से फरार हो गए। यह पूरी घटना जिले के मसूरी थाना क्षेत्र में बताई जा रही है।
जानकारी के अनुसार मसूरी थाना क्षेत्र के डासना में इंडियन ऑयल (indian oil) का पेट्रोल पंप है। जहाँ बीते कई दिन का कैश पेट्रोल पंप पर रखा हुआ था। सोमवार को कर्मचारी पप्पू कामत और सन्नी शुक्ला 25 लाख रुपए कैश लेकर बाइक से उसे बैंक में जमा करने के लिए जा रहे थे। इन दोनों के पीछे पेट्रोल पंप मैनेजर रितेश कुमार व ऋषभ कुमार दूसरी बाइक से आ रहे थे। गोविंदपुरम सी-ब्लॉक में पहुंचते ही दो बाइकों पर आए तीन नकाबपोश बदमाशों ने ओवरटेक करके कैश लेकर जा रहे कर्मचारियों की बाइक रुकवा ली और बैग लूटकर फरार हो गए। पेट्रोल पंपकर्मियों ने पीछा करने की कोशिश की तो बदमाशों ने हथियारों से तीन राउंड फायर किए। इसके बाद कोई कर्मचारी उनका पीछा करने की हिम्मत नहीं जुटा पाया।
घटना की जानकारी मिलते ही सएसपी पवन कुमार, एसपी देहात ईरज राजा, एएसपी आकाश पटेल समेत अन्य अधिकारी मौके पर हैं। पुलिस के अनुसार, कर्मचारियों ने 25 लाख रुपए की लूट होना बताया है। एसएसपी ने बताया कि बदमाशों की तलाश में जिलेभर में सघन वाहन चेकिंग अभियान शुरू कर दी गई है। घटना की जांच के लिए तीन टीमें गठित की गई हैं जल्द ही घटना का खुलासा कर दिया जाएगा।
#ghaziabad | #लूट | #loot | #robbery | #ghaziabad_robbery | #Thenewstimes | the news times