मिड डे मील बनाते समय गैस सिलेंडर में लगी आग, मची अफरा-तफरी

चंदौली : जिले के इलिया थाना क्षेत्र के भुड़कुड़ा प्राथमिक विद्यालय में मिड-डे-मील बनाने के दौरान अचानक सिलेंडर में आग लगने से स्कूल में अफरा-तफरी मच गई. वहीं स्थानीय लोगों ने मौके पर पहुँच कर आग पर काबू पा लिया. इस दौरान सभी बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाल लिए गए.
बताया गया कि चंदौली जिले के तिलिया थाना क्षेत्र स्थित भुरकुंडा प्राथमिक विद्यालय में मिड डे मील बनाने के दौरान अचानक गैस सिलेंडर में आग लग गई. आग लगते हैं स्कूल में अफरा-तफरी का माहौल व्याप्त हो गया. वही स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों की चीख-पुकार सुन आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए. जिन्होंने अध्यापकों के साथ मिलकर बच्चों को फूल से सुरक्षित बाहर निकाला. वहीं इस दौरान ग्रामीणों ने किसी प्रकार आग पर काबू पा लिया. सभी बच्चों को सुरक्षित देख लोगों ने राहत की सांस ली. मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच कर मामले का संज्ञान लिया. लोगों की माने गैस रिसाव के कारण यह आग लगी है.