मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह में दिखी गंगा जमुनी तहजीब

चंदौली : मुख्यमंत्री सामुहिक विवाह का आयोजन जिले के विभिन्न ब्लॉक क्षेत्र में किया गया. जहां 438 जोड़ों की शादी कराई गई. जिसके अंतर्गत जिले के नियामताबाद विकासखण्ड में 21 जोड़ो की हिन्दू रीतिरिवाज से व तीन जोड़ों की इस्लाम धर्म के अनुसार शादी की हुई. वहीं चहनियां विकासखंड में 49 जोड़ों ने और बरहनी ब्लॉक अंतर्गत सैयदराजा नेशनल इंटर कॉलेज परिसर में 97 जोड़ों ने सात फेरे लेकर वैवाहिक बंधन में बंध गए. इसके साथ ही चकिया विकासखंड परिसर में 35 जोड़ों की हिन्दू रीतिरिवाज से सामुहिक विवाह संपन्न हुआ. इस दौरान क्षेत्र के प्रतिनिधियों ने वर-वधु को आशीर्वाद देकर उनके सुखद जीवन के लिए शुभकामनाएं दी.
नियामताबाद विकासखंड :
नियामताबाद विकासखंड परिसर में शनिवार को मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह का आयोजन किया गया. जहाँ गंगा जमुनी तहजीब देखने को मिली. एक तरफ हिन्दू रीतिरिवाज से नए जोड़ों की शादी हुई तो उसी परिसर में इस्लाम रीतिरिवाज की रस्मे भी अदा की गईं. जिसमें 21 जोड़ों ने हिन्दू रीतिरिवाज के साथ सात फेरे लेकर वैवाहिक बंधन में बंध गए. वहीं तीन जोड़ों की इस्लाम धर्म के अनुसार निकाह सम्पन्न हुआ. इस दौरान सभी जोड़ों को मुगलसराय विधायक साधना सिंह ने आशीर्वाद दिया. इस दौरान ग्राम विकास अधिकारी वह ग्राम प्रधान समय तमाम लोग मौजूद रहे.
चहनिया विकासखंड :
वहीं चहनिया विकासखंड में भी मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह का आयोजन किया गया. जहां 49 जोड़ों ने सात फेरे लेकर अपने वैवाहिक जीवन की शुरुआत की. ब्लाक प्रमुख अरुण जायसवाल द्वारा वर वधु को आशीर्वाद दिया गया और विकास खंड अधिकारी ने नवदंपति को प्रमाण पत्र दिया.
बरहनी विकासखंड :
बरहनी ब्लाक अंतर्गत सैयदराजा स्थित नेशनल इंटर कॉलेज में भी मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह का आयोजन किया गया था. जिसका शुभारंभ सैयद राजा विधानसभा सुशील सिंह ने दीप प्रज्वलन कर किया. इस दौरान 97 जोड़ों ने शादी के पवित्र बंधन में बंध कर. नए दांपत्य जीवन की शुरुआत की.
चकिया विकासखंड :
जिले के चकिया ब्लॉक परिसर में भी मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह का आयोजन किया गया. जहां क्षेत्र के 35 जोड़ी परिणय सूत्र के बंधन में बंध गए. इस दौरान क्षेत्र के जनप्रतिनिधि और अधिकारियों ने अपनी उपस्थिति में आयोजन कुशल संपन्न कराया और वर-वधू को आशीर्वाद दिया.
इसके साथ ही नौगढ़ विकासखंड में 25 जोड़ो ने, सकलडीहा विकासखंड में 38 जोड़ों ने, धानापुर विकासखंड में 46 जोड़ो ने, शहाबगंज विकासखंड में 38 जोड़ो ने, सदर विकासखंड में 76 जोड़ो ने, नगर पंचायत चंदौली में 10 जोड़ो सहित जिले में कुल 438 जोड़ों का सामुहिक विवाह संपन्न कराया गया. सभी जोड़ों को गृहस्थ जीवन मे प्रयोग आने वाले सामानों के साथ ही मोबाइल और कन्या के खाते में 35 हजार रुपए प्रेषित होगा.