Varanasi : FST के मजिस्ट्रेट ने चेकिंग के दौरान की महिला से बदसलूकी, वीडियो वायरल

वाराणसी। अपने कार्यों से कम कारनामों से ज्यादा जाना जाने वाला उत्तर प्रदेश प्रशासन एक बार फिर सुर्खियों में हैं। वाराणसी (Varanasi) की एक फ्लाइंग स्क्वॉड टीम (FST) चेकिंग के दौरान एक महिला से बदसलूकी को लेकर सवालों के घेरे में हैं। टीम में शामिल मजिस्ट्रेट पर आरोप है कि उसने एक महिला से कहा कि हम कपड़े भी उतरवा कर चेक करेंगे पर्स की क्या बात है। मजिस्ट्रेट के इस दुर्व्यवहार से आहत होकर महिला के पति ने घटना के संबंध में लालपुर पांडेयपुर थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। मामले का एक वीडियो भी सोशल मीडिया में जोरो पर वायरल हो रहा है। 

सवार परिवार से जा रहे थें घर :

जानकारी के अनुसार कार सवार एक परिवार सुलतानपुर से रमरेपुर क्षेत्र की बजरंग नगर कॉलोनी स्थित अपने घर जा रहा था। वहीं परिवार के मुखिया के अनुसार लालपुर में रिंग रोड पर फ्लाइंग स्क्वॉड टीम (FST) चेकिंग कर रही थी। टीम ने कार सवार परिवार की कार को चेकिंग के लिए रोक दी। इस दौरान टीम में शामिल मजिस्ट्रेट द्वारा पीड़ित के पत्नी का पर्स चेक करने की बात कही गई। इस दौरान उनकी पत्नी ने कहा कि किसी महिला कर्मी से पर्स चेक करवाएं। इस पर मजिस्ट्रेट ने कहा कि हम पर्स ही नहीं कपड़ा उतरवा कर भी चेक करेंगे। परिवार के मुखिया ने बताया कि उन्होंने इस पर आपत्ति जताई और मजिस्ट्रेट का नाम पूछा तो वह गालीगलौज करने लगे।

मजिस्ट्रेट के खिलाफ की कार्यवाई की मांग :

पीड़ित परिवार के मुखिया ने कहा कि सरेआम हुई इस तरह की घटनाक्रम से वह और उनकी पत्नी बहुत ही अपमानित महसूस कर रहे हैं। इसीलिए उन्होंने मजिस्ट्रेट के खिलाफ कार्रवाई के लिए लालपुर पांडेयपुर थाने में तहरीर भी दी है। वहीं इस संबंध में इंस्पेक्टर लालपुर पांडेयपुर सुधीर सिंह ने बताया कि घटना की जांच की जाएगी। जांच में सामने आए तथ्यों के आधार प्रकरण में आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *