सड़क हादसे में चार युवकों की मौत, परिजनों में मचा कोहराम

चंदौली : बीती देर रात जिले के बबुरी थाना क्षेत्र स्थित भुड़कुड़ा गांव के समीप लेवा-इलिया रोड पर बड़ा सड़क हादसा हुआ. जिसमें मिर्जापुर जनपद निवासी चार लोगों की मौत हो गई. रास्ते से गुजर रहे राहगीरों की नजर जब नहर में गिरी कार पर पड़ी तो उन्होंने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी. जिसके बाद मौके पर पहुँची पुलिस ने ग्रामीणों की मदत से कार सवार लोगों को बाहर निकाला. वहीं घायलों को एंबुलेंस की मदत से जिला अस्पताल पहुँचाया गया. यहां चिकित्सकों ने चारों को मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने मृतकों के घरवालों को सूचना दे दी है.

ये है पूरा मामला :

बताया गया कि मिर्जापुर जिले के शेरवां गांव निवासी चार युवक कार में सवार होकर लेवा से इलिया की तरफ जा रहे थे. अभी वो लोग भुड़कुड़ा गांव के समीप पहुंची थें, तभी उनकी कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराते हुए नहर में गिर पड़ी. इससे कार में सवार चारों युवकों की पानी में डूबने से मौत हो गई. राहगीरों व आसपास के लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर बबुरी थाने की पुलिस पहुंची पुलिस ने कार में सवार सभी को किसी तरह बाहर निकलवाया. इसके बाद लेकर जिला अस्पताल पहुंच. यहां चिकित्सकों ने चारों को मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और आगे की कार्यवाही में जुट गई. मृतकों के घरवालों को सूचना दे दी गया. घटना के बाद से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है.

इस संबंध में एएसपी चिरंजीवी मुखर्जी ने बताया कि भुड़कुंडा गांव के पास कार असंतुलित होकर नहर में गिर गई. पानी में डूबने से चारों की मौके पर मौत हो गई. परिवार के लोगों से संपर्क किया गया है. वह आ जाएंगे तो स्थिति स्पष्ट हो जाएगी कि कहां से कहां जा रहे थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *