निर्दयी माँ ने अस्पताल में छोड़ दिया चार दिन का नवजात

कैमूर : बिहार के कैमूर (भभुआ) जिले में मानवता को तार-तार करने वाला मामला सामने आया है. जहाँ मोहनिया अनुमंडल अस्पताल में एक निर्दयी मां ने अपने ही चार दिन के जन्मे नवजात बच्चे को इस कड़ाके को ठंड में मरने के लिए छोड़ दिया. जब अस्पताल के किसी कर्मचारी की नजर उस बच्चे पर पड़ी तो उसके होश उड़ गए. उसने तत्काल इस सूचना अस्पताल के उपाधीक्षक को दी. नवजात बच्चे की स्थिति नाजुक देखते हुए आईसीयू में भर्ती कर दिया गया है. जहां उसका इलाज चल जारी है.
इस दौरान अनुमंडल अस्पताल मोहनिया के उपाधीक्षक डॉ एके दास ने तत्काल बच्चे की जानकारी चाइल्ड लाइन को सूचना दी. वहीं इस पूरे मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर मोहनीया पुलिस (Police) भी पहुंच गई. कागजी प्रक्रिया पूरी करने के बाद बच्चे को चाइल्ड लाइन को सुपुर्द कर दिया गया.
इसी मामले में उपाधीक्षक अनुमंडल अस्पताल मोहनिया ने बताया कि एक चार दिन का जन्म नवजात अस्पताल में मिला है. जिसे किसी अज्ञात महिला ने अनुमंडल अस्पताल के कक्ष में छोड़ दिया था. सूचना मिलने पर हमने बच्चे को सकुशल अपने पास रखते हुए चाइल्डलाइन की टीम एवं प्रशासन को सूचना दी है :- डॉ एके दास, उपाधीक्षक, अनुमंडल अस्पताल मोहनिया