पूर्व विधायक ने जिला विपणन कार्यालय में छीट दिया धान, दी ये चेतावनी

चंदौली : सपा राष्ट्रीय सचिव मनोज सिंह डब्लू व सपा जिलाध्यक्ष सत्यनारायण राजभर सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ शनिवार को जिला विपणन कार्यालय धान की बोरियां लेकर पहुंच गए.जहाँ उन्होंने जिला विपणन अधिकारी की गैर बमौजूदगी से नाराज सपा राष्ट्रीय सचिव धान की बोरियां खोलकर विपणन कार्यालय में छिट कर विरोध दर्ज किया. इस दौरान उन्होंने चेतावनी दी कि सैयदराजा विधानसभा क्षेत्र में बंद धान क्रय केंद्र नहीं 24 घण्टे के अंदर खोलने का निर्णय नहीं लिया तो सोमवार को मंडी समिति के गेट पर किसानों का जत्था इकट्ठा होगा.
ये है पूरा मामला :
सैयद राजा विधानसभा क्षेत्र के बंद धान क्रय केंद्र के विरोध में शनिवार को सपा राष्ट्रीय सचिव सहित जिला अध्यक्ष व सैकड़ों कार्यकर्ता जिला विपणन कार्यालय पहुंच गए. जहां उन्होंने जिला विपणन अधिकारी की गैरमौजूदगी में कार्यालय परिसर के अंदर धान चीट कर क्रय केंद्र बंद होने का विरोध दर्ज कराया.
जिला प्रशासन पर लगाया गंभीर आरोप :
इस दौरान सपा राष्ट्रीय सचिव मनोज सिंह डब्ल्यू ने बताया कि क्रय केंद्रों को लेकर जिला प्रशासन की नीति और नियत दोनों ही ठीक नहीं है. यदि किसानों की उपज खरीदने के प्रति जिला प्रशासन की मंशा स्पष्ट होती तीन दिनों से क्रय केंद्र खोले जाने के सवाल पर सरकारी दफ्तर के चक्कर नहीं लगाने पड़ते. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि लगता है. जिला प्रशासन राजनीति का शिकार हो चुकी है. जिसका खामियाजा किसानों को भुगतना पड़ रहा है. लेकिन हम ऐसा नहीं होने देंगे किसानों की लड़ाई अंतिम दम तक लड़ेंगे.