पूर्व विधायक छब्बू पटेल ने कांग्रेस का थामा दामन, मुग़लसराय से लगा चुके हैं हैट्रिक

चंदौली : भारतीय जनता पार्टी से तीन बार विधायक रहे छब्बू पटेल वर्तमान समय में बहुजन समाज पार्टी के हाथी पर सवार थें. जिन्होंने अब कांग्रेस का दामन थाम लिया है. जिससे यह कयास लगाया जा रहा है कि 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव में छब्बू पटेल मुग़लसराय 380 विधानसभा से कांग्रेस के प्रबल दावेदार हो सकते हैं. ऐसे में मुग़लसराय विधानसभा की सीट पर चुनाव त्रिकोणीय होता दिख रहा है.
बता दें कि 11वीं विधानसभा में मुग़लसराय विधानसभा से पहली बार भाजपा का परचम छब्बू पटेल ने ही फहराया और पूर्व विधायक गंजी प्रसाद के बेटे रामकिशुन को 6,390 वोटों से हराया था. इसके साथ ही 12वीं विधानसभा में छब्बू पटेल ने एक बार पुनः बसपा के मो. हलीम को 14,593 वोटों के अंतर से हराकर भाजपा को जीत दिलाई. वहीं 13 वीं विधानसभा में भाजपा के छब्बू पटेल ने समाजवादी पार्टी रामकिशुन को 6766 वोटों से हराकर अपनी जीत की हैट्रिक बनाई थी.