Farrukhabad : फर्रुखाबाद-अनवरगंज एक्सप्रेस डिरेल, टूटी पटरी से गुजरने के दौरान हुआ हादसा

फर्रुखाबाद : उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद मैं कानपुर कासगंज रेल मार्ग पर खुदागंज रेलवे स्टेशन के पास गांव कतरौली पट्टी के करीब टूटी पटरी से कानपुर फर्रुखाबाद स्पेशल ट्रेन निकलने के चलते पटरी का लगभग चार फीट हिस्सा टूटकर अलग जा गिरा जिससे स्पेशल ट्रेन में लगी दिव्यांग बोगी पटरी से नीचे उतर गई और उसके दो पहिए जमीन में जा धसे। ट्रेन में बैठी सबारियों को घटना की जानकारी हुई तो हड़कंप मच गया। मौके पर पुलिस और रेलवे के आलाधिकारी पंहुच चुके है। कासगंज कानपुर रेलवे मार्ग पर आवागमन दुर्घटना के चलते ठप्प हो गया।

जानकारी के अनुसार फर्रुखाबाद-कानपुर स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन 04134 कमालगंज रेलवे स्टेशन से 10:20 बजे कानपुर के लिये निकली। सभी यात्री अपने-अपने में मशगुल थे। जब ट्रेन खुदागंज के करीब ग्राम कतरौली पट्टी से गुजरी तो चालक को पटरी टूटी होनें का अहसास हुआ। चालक सरदार जसबेन्द्र सिंह को पटरी टूटी होनें का अहसास हुआ। तब तक ट्रेन का इंजन और उसके पीछे लगी दिव्यांग बोगी उसी टूटी पटरी से गुजर चुकी थी। हालांकि समय रहते चालक नें ब्रेक लगा दी। जिससे ट्रेन सकुशल रुक गयी और बड़ा हादसा टल गया। सूचना मिलने पर सीओ अमृतपुर रविन्द्र नाथ राय, खुदागंज चौकी इंचार्ज व थाना पुलिस मौके पर आ गयी| सवारियों में भी हड़कंप मच गया। सभी सबारियां ट्रेन से नीचें आ गयीं| चालक जसबेन्द्र सिंह नें बताया कि यहाँ पहले से ही रिपेयरिंग का कार्य चल रहा था। जिससे ट्रेन 30 की रफ्तार पर ही निकाली जा रही है। लेकिन जब पटरी ही गायब दिखी तो ट्रेन को रोक दिया गया।

जिस जगह पर ट्रेन की पटरी टूटी पड़ी थी। उस जगह पर पहले से ही रिपेयरिंग का कार्य चल रहा था| लेकिन जिम्मेदारों नें इस तरफ ध्यान नही दिया और हजारों यात्रियों की जान जोखिम में जाते-जाते बच गयी।
पैसेंजर के टूटे ट्रेक से गुजरने और एक बोगी के पटरी से नीचे उतरने के बाद कानपुर-फर्रुखाबाद- कासगंज रेलवे ट्रेक फिलहाल बंद है। जब तक ट्रेन आगे नही जायेगी तब तक ट्रेक चालू नही होगा।