शर्मनाक ! मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह समारोह में भाई ने बहन से की शादी, ऐसे खुला राज

फिरोजाबाद : उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले में रिश्तो को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है. चंद पैसों की लालच में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह में एक भाई ने अपनी बहन से ही शादी रचा ली. जांच के दौरान जब मामला सामने आया उस वक्त अधिकारी भी हैरान रह गए. उन्होंने मामले का संज्ञान लेते हुए हैं आरोपी युवक के खिलाफ थाने में तहरीर दी है. इसके साथ ही सत्यापन करने वाले सचिव व एडीओ से भी स्पष्टीकरण मांगा गया है.
ये है पूरा मामला :
जानकारी के अनुसार गत दिनों पूर्व शनिवार को मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह का आयोजन टूंडला खंड विकास कार्यालय परिसर में किया गया था. जिसमें ब्लॉक टूंडला, नगर पालिका टूंडला और ब्लॉक नारखी के 51 जोड़ों की शादी धूमधाम से कराई गई. इसके साथ ही सभी जोड़ों को गृहस्ती का सामान व कपड़े आदि प्रदान किए गए.
शादी समारोह संपन्न होने के बाद कुछ जोड़ों के फोटो व वीडियो क्षेत्र के लोगों और ग्राम प्रधान तक पहुंची तो समारोह में चार फर्जीवाड़े के मामले सामने आए. जिनमें से एक मामला यह है जिसमें शादीशुदा भाई ने अपनी बहन से ही शादी रचाई थी. इस पूरे मामले में आरोपी के खिलाफ समाज कल्याण विभाग के सहायक विकास अधिकारी ने तहरीर दी है.
दोषी पाए जाने पर अधिकारियों पर भी होगी कार्यवाही :
इस मामले में खंड विकास अधिकारी नरेश कुमार ने बताया कि शादी के जोड़ों की तलाश वह सत्यापन करने वाले अधिकारी व कर्मचारियों से भी स्पष्टीकरण मांगा गया है संतोषजनक स्पष्टीकरण प्राप्त होने पर उनके खिलाफ भी कार्यवाही की जाएगी. इसके अलावा उन्होंने बताया कि फ्री तरीके से शादी करने वाले भाई के खिलाफ f.i.r. कराई गई है दोबारा शादी करने वाली अपात्र महिला से प्रदत्त गृहस्ती का सामान ले लिया गया है. वहीं छात्रा के दो आधार कार्ड ओं की जांच चल रही है जांच के बाद दोषी के विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी.
जांच के बाद होगी कार्यवाही :
इस संबंध में टूंडला कोतवाल राजेश कुमार पांडे ने बताया कि समाज कल्याण विकास के सहायक विकास अधिकारी द्वारा सामूहिक विवाह समारोह में अनुपस्थित जोड़ों के स्थान पर फर्जी तरीके से शादी करने के मामले में तहरीर दी गई है. मामले में जांच की जा रही है. जांच के बाद मुकदमा दर्ज कर आरोपी के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी.