नशा सिर्फ एक इंसान को नहीं बल्कि उसके पूरे परिवार को बर्बादी की ओर ले जाता है : जमा खान

कैमूर (भभुआ) : बिहार के सीएम नीतीश कुमार की सरकार बनने के बाद शराबबंदी कर सरकार यह मैसेज देने का प्रयास किया था यह सरकार बिहार के लोगों को नशा मुक्ति की ओर ले जाने के लिए अग्रसर है. सरकार की मंशा को जन-जन तक पहुंचाने और लोगों कक जागरूक करने में उनके मंत्री में जुटे हुए हैं. उसी क्रम में बिहार सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री ने कैमूर जिले के भभुआ शहर में नशा मुक्ति अभियान के तहत लोगों को शपथ दिलाई साथ ही लोगों को नशे से दूर रहने के लिए भी जागरूक किया.
मंत्री ने दिलाई नशा मुक्ति की शपथ :
दरअसल बिहार के कैमूर जिले के भगवा शहर के चकबंदी रोड़ स्थित गायत्री मंदिर में नशा मुक्ति अभियान के आयोजन में बिहार के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री जमा खान ( Minister Jama Khan) ने शिरकत की. इस दौरान उन्होंने स्थानीय लोगों के साथ ही महिलाओं को नशा मुक्ति अभियान से जोड़ते हुए शपथ दिलाई. इसके साथ ही लोगों से आवाहन किया कि सभी लोग अपने घर, परिवार और मोहल्ले के लोगों को नशा मुक्ति के लिए जागरूक करें. जिससे नशा मुक्ति के अभियान को सफल बनाया जा सके.
सरकार चला रही जागरूकता अभियान :
इस दौरान अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री जमा खान ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि नशे की लत एक ऐसा रोग है जो सिर्फ घर परिवार को ही नहीं है, बल्कि समाज और आने वाली पीढ़ियों को भी बर्बाद कर देता है नशा करने वाले व्यक्ति का घर परिवार विनाश की तरफ बढ़ते जाता है. इसके अलावा नशा करने वाले लोगों को कई तरह की बीमारियों जैसे कैंसर, टीबी, सांस लेने में परेशानी समेत अन्य कई बीमारियां शरीर मे घर बना लेती हैं. जिसके कारण वह इंसान अपने साथ ही अपने परिवार को भी बर्बादी कि तरफ ले जाता है. इसलिए आप सभी लोगों से अपील है कि आप स्वयं भी नशा ना करें और लोगों को भी नशा करने से रोके ताकि हमारे घर परिवार और समाज के साथ हमारा जनपद और राज नशा मुक्त हो सके. हमारी सरकार लोगों को जागरूक करने के लिए लगातार अभियान चला रही है.