क्रॉप कटिंग कर डीएम ने देखी धान की पैदावार

चंदौली : धन की कटोरी में धान की पैदावार का जायजा लेने के लिए जिलाधिकारी संजीव सिंह सोमवार को कटशिला गांव निवासिनी निर्मला देवी के खेत पर पहुँचे. जहाँ उन्होंने धान की लगी फसल की क्रॉप कटिंग कराकर जिले में धान की पैदावार का आकलन किया. इस दौरान सम्बंधित अधिकारी व कर्मचारी भी मौजूद रहें.
दरअसल सोमवार को जिलाधिकारी संजीव सिंह सदर तहसील क्षेत्र के कटशिला गांव पहुचकर किसान निर्मला देवी के खेत मे धान की लगी फसल की क्रॉप कटिंग के बाबत पहुँच गए. जहाँ उन्होंने संबंधित प्रशासनिक अधिकारियों एवं कर्मचारियों व अपनी मौजूदगी में क्रॉप कटिंग कराकर धान का आकलन किया और जनपद में धान की फसल का पैदावार देखा। इस दौरान मौके पर नाटी मंसूरी धान की क्राफ्ट कटिंग कराई गई साफ-सफाई करने के बाद एक डिसमिल में 26 किलो 931 ग्राम धान का उत्पादन हुआ। इस दौरान सहायक सांख्यिकी अधिकारी मनीष कुमार जायसवाल लेकपाल आदित्य नारायण मिश्रा सहित अन्य कृषि विभाग से संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।