छात्र नेता अंकित यादव पर जानलेवा हमला, पैर में लगी गोली

चंदौली : अलीनगर थाना क्षेत्र ओ मुगलचक के समीप पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष अंकित यादव को गोली लगने से इलाके में हड़कंप मच गया. घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुँची पुलिस ने आनन-फानन में अंकित को राजकीय महिला चिकित्सालय में भर्ती कराया. जहाँ चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार कर उसे ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया.
ये है पूरा मामला :
बताया गया है कि अंकित यादव अलीनगर थाना क्षेत्र मुगलचक स्थित एक दुकान से एगरोल खा रहा था. जहाँ दो लोग आए और अंकित से बात करने के दौरान टैंकर के पीछे ले गए. इसी दौरान टैंकर के पीछे से दो राउंड गोली फायरिंग की आवाज आई और तीसरी गोली अंकित के पैर में लगी जिससे वो चीखने चिल्लाने लगा. इसके बाद दोनों लोग वहां से भाग गए. स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने अंकित यादव को राजकीय महिला चिकित्सालय में भर्ती कराया. जहां चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार कर अंकित को ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया.
बता दें कि अंकित यादव ने प्रीति यादव से शादी की थी. प्रीति की हत्या के आरोप में उसके परिजनों के खिलाफ अंकित ने अलीनगर थाने में हत्या का मुकदमा पंजीकृत कराया है.
इस दौरान अंकित यादव ने अपने ऊपर हुए हमले का आरोप आरोप सुनील यादव नामक व्यक्ति पर लगाया है. अंकित ने कहा कि इस आरोप लगाया कि आईजी समेत पुलिस के कई अधिकारियों से गुहार भी लगाई है. फिर भी सुनवाई नहीं हुई. इस पूरे मामले में पुलिस कुछ भी कहने से इंकार कर रही है.