DDU : महिला ने ट्रेन में बच्चे को दिया जन्म, RPF की मेरी सहेली टीम ने जच्चा-बच्चा को अस्पताल में कराया भर्ती

चंदौली : अहमदाबाद से आसनसोल जा रही 19435 अहमदाबाद आसनसोल वीकली एक्सप्रेस ट्रेन में महिला ने बच्चे को जन्म दिया। ट्रेन के डीडीयू स्टेशन पर पहुंचने पर आरपीएफ की मेरी सहेली टीम ने बच्चे और महिला को राजकीय महिला चिकित्सालय पहुंचाया जहां दोनों स्वस्थ हैं।
बता दे कि अहमदाबाद आसनसोल वीकली एक्सप्रेस ट्रेन से बिहार के नालंदा जिले के हरिनंद गांव निवासी गुड़िया देवी पति पिंटू कुमार सूरत से पटना की यात्रा कर रही थी। इसी बीच उसे ट्रेन में ही प्रसव पीड़ा शुरू हो गई। कोच के यात्रियों ने इसकी सूचना टीटीई को दी टीटीई ने सूचना कंट्रोल रूम डीडीयू को दी कंट्रोल की सूचना पर रेलवे लोको मंडलीय अस्पताल से डॉ. लवली चिकित्सकों की टीम के साथ स्टेशन पर पहुंच गई। वहीं आरपीएफ मेरी सहेली टीम भी तैयार हो गई। ट्रेन डीडीयू स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या दो पर पहुंची। ट्रेन के एस-8 कोच में पहुंचने पर पता चला कि रास्ते में महिला ने एक बच्ची को जन्म दिया है। महिला की जांच करने पर चिकित्सक ने बताया कि महिला और बच्चे को अस्पताल में भर्ती कराने की जरूरत है।
इस संबंध में आरपीएफ प्रभारी निरीक्षक संजीव कुमार ने बताया कि कंट्रोल से सूचना मिली थी कि अहमदाबाद आसनसोल वीकली एक्सप्रेस ट्रेन के एस 8 कोच में महिला को प्रसव पीड़ा हो रही है जिस पर मेरी सहेली टीम ने डॉक्टरों के साथ ट्रेन को अटेंड किया व महिला को राजकीय महिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया जहां जच्चा बच्चा दोनों स्वस्थ हैं।
इस दौरान मेरी सहेली टीम में एसआई सरिता गुर्जर, आरक्षी संगीता देवी ने एंबुलेंस से महिला और बच्ची को राजकीय महिला अस्पताल पहुंचाया।