DDU : शराब के नशे में टीटीई ने यात्रियों से किया विवाद, टीटीई गिरफ्तार

चंदौली। आप की सेवा में सदा तत्पर के स्लोगन को रेलवे की कर्मचारी ही पलीता लगाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। ताजा मामला दिल्ली से अलीपुरद्वार जा रही 15484 महानंदा एक्सप्रेस का है। जिसमें सफर कर रहे यात्र मंगलवार की देर रात डीडीयू जंक्शन पर हंगामा करने लगे। ट्रेन में शराब के नशे धुत एक टीटीई और यात्रियों के बीच विवाद हो गया। आक्रोशित यात्रियों ने ट्रेन की चेन पुलिंग कर ट्रेन को रोक दिया। जिसकी सूचना मिलते ही आरपीएफ व जीआरपी मौके पर पहुंच गई। मामले में पुलिस ने टीटीई को गिरफ्तार कर लिया और थाने ले आई।

ये है पूरा मामला :
बताया गया कि डाउन महानंदा एक्सप्रेस रात 10:40 पर स्थानीय रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या दो पर आई। इस अपने निर्धारित समय 22:50 पर खुली तभी एसीपी होने से खड़ी हो गई। बोगी में एसीपी का होना सुनकर रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट पीडीडीयू के अधिकारियों में हड़कंप की स्थिति हो गई। ड्यूटी स्टाफ की मदद से सतर्कता पूर्वक देखा गया तो पता चला कि ट्रेन के कोच से प्रेशर निकल रहा था। उसी से यात्रियों व बरौनी के टीटीई राजीव सिंह से कहासुनी चल रही थी थोड़ी देर के बाद ही टीटीई यात्रियों से अभद्र व्यवहार करने लगा। मामला बढ़ता देख जीआरपी भी मौके पर आ गई। जीआरपी ने तत्काल टीटीई को हिरासत में लिया और जीआरपी थाने ले आई। टीटीई मेडिकल कराया गया तो वहाँ नशे की हालत में था जिसके बाद जीआरपी ने मुकदमा दर्ज किया इसके बाद टीटीई को जमानत दे दी गई।
मामले के सबंध में जीआरपी निरीक्षक सुरेश कुमार सिंह ने बताया कि महानंदा एक्सप्रेस में यात्रियों व टीटीई में कहासुनी हुई जिस पर टीटीई ने यात्रियों के साथ अभद्र व्यवहार किया टीटीई नशे की हालत में था टीटीई का मेडिकल मुआयना करा कर सबंधित धारा के तहत कार्यवाई की गई।
#Thenewstimes | #ताजासमाचार | #Latestnewsup | #breakingnewsup | #topnewsup | #newstimes | #upnewstoday | #UPpolice | #upgoverment | #thenewstimes | the news times | www.thenewstimes.co