DDU : बिना टिकट यात्रा करने वालों की खैर नहीं, 10 दिनों में रेलवे ने वसूले 1.46 करोड़ रुपए

- डीडीयू मंडल में चल रहा है सघन टिकट जांच अभियान
- होली के बाद से पिछले 10 दिनों में टिकट जांच में 23 हज़ार 745 व्यक्ति पकड़े गए
- टिकट जांच से लगभग 01 करोड़ 46 लाख रुपए का हुआ राजस्व अर्जन
चंदौली : बिना टिकट रेल यात्रा पर रोकथाम के लिए डीडीयू रेलवे मंडल लगातार अभियान चलाया रहा है। जिससे बिना टिकट/उचित प्राधिकार के यात्रा पर नियंत्रण रहे तथा आमजन सदैव उचित टिकट लेकर यात्रा करने के प्रति जागरूक रहें। साथ ही उचित टिकट लेकर रेल यात्रा करने वाले यात्रियो को असुविधा न हो और न ही रेल राजस्व की हानि हो।
अभियान जारी रखते हुए डीडीयू मंडल में लगातार सघन टिकट जांच किया जा रहा है। होली के बाद दिनांक दस मार्च से 19 मार्च तक दस दिन में पूरे डीडीयू मंडल में चले टिकट जांच अभियान में बिना टिकट यात्रा/बिना उचित प्राधिकार के कुल 23 हज़ार 745 मामले पकड़े गए। यथोचित कार्रवाई करते हुए पकड़े गए लोगों से जुर्माने के रूप में लगभग 01 करोड़ 46 लाख रुपए का राजस्व अर्जन किया गया। डीडीयू मंडल के वाणिज्य व आरपीएफ कर्मियों की टीमों द्वारा अभियान के दौरान डीडीयू मंडल के मुख्य रूप से डीडीयू जंक्शन, गया, भभुआ रोड, सासाराम, डेहरी ऑन सोन, अनुग्रह नारायण रोड आदि स्टेशनों सहित सभी रेलखंडों में स्टेशनों पर व ट्रेनों में टिकट जांच किया गया ।
डीडीयू मंडल द्वारा बिना टिकट एवं बिना उचित प्राधिकार के रेल यात्रा पर लगाम हेतू इस तरह के अभियान आगे भी जारी रहेंगे। सभी से अनुरोध है कि सदैव उचित टिकट लेकर चयनित श्रेणी में ही रेल यात्रा करें।