DDU : युवक को हुआ किन्नर से प्यार, जमाने को नहीं आया रास, तो दोनों ने दे दी जान

पीडीडीयू : पंडित दीनदयाल उपाध्याय रेलखंड के भभुआ रोड स्टेशन के समीप युवक और युवती का शव मिलने से लोगों में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में स्टेशन मास्टर ने मामले की सूचना जीआरपी को दी। वही मौके पर पहुंची जीआरपी ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। दोनों की पहचान आदित्य और पूनम के रूप में हुई। पूनम भभुआ के एक बैंड पार्टी में कार्य करती थी। वहीं आदित्य गाजीपुर निवासी बताया गया।
ये है पूरा मामला :
बताया गया कि डीडीयू रेल मंडल के भभुआ रोड रेलवे स्टेशन के समीप एक युवक और युवती ने आत्महत्या कर ली। घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। वहीं स्टेशन मास्टर की सूचना के बाद मौके पर जीआरपी भी पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया। मृतकों की पहचान गाजीपुर जिले के पृथ्वीपुर निवासी आदित्य पांडे और बिहार के पश्चिम चंपारण की निवासिनी पूनम थर्ड जेंडर (किन्नर) के रूप में हुई। यह दोनों एक दूसरे से प्यार करते थे और कई महीनों से दोनों साथ रहते थे।
वहीं घटना की जानकारी होते ही मौके पर पहुंचे बैंड पार्टी के मालिक मोहम्मद सलमान ने बताया कि आदित्य पांडे और पूनम के बीच काफी दिनों से प्रेम प्रसंग चल रहा था। पूनम मई माह से ही आदित्य के साथ रहती थी। रविवार को बनारस जाने के लिए पूनम कह कर घर से निकली थी।
घटना की सूचना मिलते ही आदित्य के पिता सुभाष पांडेय भी मौके पर पहुँच गए। उन्होंने बताया कि आदित्य तीन दिनों से घर से बाहर था। वह यहाँ कब और कैसे पहुँचा इसका पता नहीं। जीआरपी प्रभारी निरीक्षक सुरेंद्र राय ने बताया कि घटना की सूचना स्टेशन मास्टर के द्वारा दी गई। जिसके बाद मौके पर पहुंची जीआरपी ने दोनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। एक शव के पास से थर्ड जेंडर का कार्ड मिला है। जिसकी पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर ही होगी। मामले की जांच की जा रही है।