DDU : 70 लाख की हेरोइन के साथ तस्कर गिरफ्तार

चंदौली : पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन के प्लेटफार्म संख्या चार से जीआरपी ने एक संदिग्ध व्यक्ति को गिरफ्तार किया। आरोपित के पास से 70 लाख की हेरोइन बरामद की गई। पुलिस मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई में जुटी है।
ये है पूरा मामला :
हावड़ा दिल्ली रेल रुट के व्यस्ततम स्टेशनों में सुमार पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन मादक पदार्थों की तस्करी का ट्रांजिट जोन बन गया है। चेकिंग के दौरान मंगलवार को डीडीयू जंक्शन के प्लेटफार्म संख्या चार से जीआरपी ने एक संदिग्ध व्यक्ति को गिरफ्तार किया। तलाशी के दौरान आरोपित के पास से भारी मात्रा में हेरोइन बरामद हुई। जिसकी कीमत 70 लाख रुपये आंकी गई है। आरोपित ने बताया कि हेरोइन की खेप वो कोलकाता से दिल्ली ले जा रहा था। फिलहाल पुलिस आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
पुलिस पूछताछ में तस्कर ने अपना नाम जमील शेख बताया। जो बंगाल के मुर्शिदाबाद का रहने वाला है। उसने बताया कि हेरोइन की खेप लेकर कोलकाता से दिल्ली जा रहा था। जहां उसे इसकी डिलीवरी करनी थी। तस्कर इससे पहले भी ट्रेन के जरिये हेरोइन की तस्करी कर चुका है। मंगलवार को तस्कर डीडीयू जंक्शन पर ट्रेन चेंज करने की फिराक में था। तभी जीआरपी ने उसे पकड़ लिया ।
जीआरपी इंस्पेक्टर सुरेश सिंह ने बताया कावड़ यात्रा को देखते हुए जीआरपी डीडीयू जंक्शन पर बीती रात चेकिंग अभियान चला रही थी।। इसी बीच एक हेरोइन तस्कर गिरफ्तार किया गया है। जिसके पास से 410 ग्राम हेरोइन बरामद हुई है। गिरफ्तार अभियुक्त को जेल भेजने के साथ ही मामले की जांच की जा रही है।
#Thenewstimes | #ताजासमाचार | #Latestnewsup | #breakingnewsup | #topnewsup | #newstimes | #upnewstoday | #UPpolice | #upgoverment | #thenewstimes | the news times | www.thenewstimes.co