DDU : आतंकी हमले की सूचना पर सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट, DDU जंक्शन पर भी चल चेकिंग अभियान

चन्दौली। यूपी के गोरखपुर (Gorakhpur) में हुए आतंकी मुर्तजा (Terrorist Murtaza) की गिरफ्तारी के बाद यूपी पुलिस अलर्ट है। इसके साथ ही इंटेलिजेंस विभाग को गोरखपुर मंदिर और ताजमहल पर आतंकी हमले के इनपुट को देखते हुए प्रदेश भर में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। उसी क्रम में हावड़ा दिल्ली रेल रूट किंग व्यस्ततम स्टेशन में शुमार डीडीयू जंक्शन पर गुरुवार की रात जीआरपी और आरपीएफ की संयुक्त टीम द्वारा चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान पुलिस ने स्टेशन पर मौजूद यात्रियों को जागरूक करने के अलावा प्लेटफार्म और ट्रेनों में सघन चेकिंग की।

दरअसल हावड़ा दिल्ली रेल रूट के व्यस्ततम स्टेशनों में शुमार पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन (Pandit Deendayal Upadhyay Junction) जीआरपी और आरपीएफ कि संयुक्त टीम द्वारा सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। सूत्रों की माने तो गोरखपुर (Gorakhpur)  और ताजमहल (Tajmahal) पर आतंकी हमले (Terrorist Attack) के इनपुुुट के बाद सुरक्षा एजेंसियां बेहद सावधान हो गई। जिसके तहत जगह -जगह चेकिंग अभियान चला रही है. उसी क्रम में गुरुवार की रात जीआरपी और आरपीएफ की संयुक्त टीम ने अचानक पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन (Pandit Deendayal Upadhyay Junction) अभियान शुरू कर दिया. इस दौरान स्टेशन समय ट्रेनों में सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। इसके अलावा यात्रियों को भी जागरूक किया गया.

मामले के संबंध में प्रभारी निरीक्षक आरपीएफ एस.कुमार ने बताया कि गोरखनाथ मंदिर (Gorakhpur Temple) और ताजमहल (Tajmahal) को आतंकी हमले (Terrorist Attack) में उड़ाने की सूचना को ध्यान में रखते हुए उच्चाधिकारियों के दिशा निर्देशन में रेलवे सुरक्षा बल व राजकीय रेलवे डीडीयू के अधिकारी एवं स्टाफ द्वारा डीडीयू जंक्शन के प्लेटफार्म एरिया,  FOB, यार्ड क्षेत्र , बुकिंग कार्यालय, पोर्टिको एरिया, पार्सल कार्यालय , प्रतीक्षालय रूम का सघन सर्च अभियान चलाया गया. इस दौरान स्थिति सामान्य पाई गई. बावजूद इसके ड्यूटी पर तैनात सुरक्षा कर्मियों को हिदायत दी गई कि सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए अपने अपने बीटों में सतर्क रहें. ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना ना हो सके.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *