DDU : टिकट दलालों पर RPF का चाबुक, 58 टिकट दलालों से 25 लाख के टिकट बरामद

चंदौली : त्योहारों का समय आते ही टिकट दलाल धड़ल्ले से अपना काम करते हैं जिसको देखते हुए आरपीएफ लगातार अभियान चलाती है व टिकट दलालों की गिरफ्तारी भी की जाती है आज अभियान चलाकर पांचों मंडल में 58 टिकट दलाल पकड़े गए जिनके पास है वर्तमान में बुक किए गए 1 लाख 64 के टिकट पकड़े गए वही पहले के 23 लाख 50 हजार कि टिकट भी बरामद हुए।
बता दें कि आगामी दिवाली और छठ पूजा को देखते हुए ट्रेनों में लगातार भीड़ चल रही है जिसका फायदा टिकट दलाल उठाते हैं रेल यात्रियों को सीट देने के एवज में मोटी रकम भी वसूलते हैं जिसको देखते हुए रेलवे लगातार सुरक्षा एजेंसियों से अभियान चलवाती है आज हाजीपुर के पांचों मंडल में अभियान चलाया गया जिसमें कुल 58 टिकट दलाल गिरफ्तार किए गए दानापुर मंडल में 12 टिकट दलाल पकड़े गए ,पंडित दीनदयाल उपाध्याय मंडल में 11, धनबाद में 7 समस्तीपुर में 14 सोनपुर में 11 टिकट दलालों के ऊपर कार्यवाही की गई इन सभी के पास से वर्तमान में बुक किए गए 1 लाख 64 हजार के 94 टिकट बरामद हुए जबकि पिछले समय के कुल 23 लाख 50 हजार के 1650 टिकट भी बरामद किए गए पडकड़े गये सभी के ऊपर मुकदमा कायम कर आरपीएफ कार्यवाही करने में जुटी है।
इस संबंध में मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेंद्र कुमार ने बताया कि रेल टिकट की कालाबाजारी करने वालों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है आज सभी मंडलों में 58 टिकट दलालों को पकड़ा गया है जिनके पास से वर्तमान के कुल 1 लाख 64 हजार के टिकट बरामद हुए हैं पिछले दिनों के 23 लाख 50 हजार के टिकट बरामद हुए हैं इन सभी के ऊपर मुकदमा कायम कर आरपीएफ कार्रवाई कर रही है यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।