DDU : स्थापना दिवस पर आरपीएफ के जवानों ने किया रक्तदान, डीआरएम ने जवानों का बढ़ाया हौसला

चंदौली : रेलवे सुरक्षा बल की स्थापना दिवस पर पंडित दीनदयाल उपाध्याय मंडल आरपीएफ द्वारा आरपीएफ रिजर्व लाइन में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान आरपीएफ के जवानों ने रक्तदान किया। कार्यक्रम का शुभारंभ मंडल रेल प्रबंधक राजेश पांडे द्वारा फीता काटकर किया गया।
दरअसल पंडित दीनदयाल उपाध्याय रेल मंडल आरपीएफ द्वारा रेलवे सुरक्षा बल स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में रक्तदान शिविर का आयोजन कर आरपीएफ के जवानों द्वारा रक्तदान किया गया। इस दौरान कार्यक्रम का शुभारंभ पंडित दीनदयाल उपाध्याय मंडल रेल प्रबंधक राजेश पांडे द्वारा फीता काटकर किया गया। इसके अलावा मंडल रेल प्रबंधक ने रक्तदान कर रहे आरपीएफ के जवानों का हौसला भी बढ़ाया। उने जवानों से कहा कि रक्तदान से बड़ा मनुष्य जीवन में कोई दान नहीं है। आप सभी बहुत ही नेक कार्य कर रहे हैं। इसके लिए आरपीएफ की पूरी टीम को बहुत-बहुत बधाई व शुभकामनाएं।

इस दौरान सहायक सुरक्षा आयुक्त एचएन राम ने बताया कि इस रक्तदान शिविर का आयोजन प्रधानमंत्री द्वारा घोषित महारक्तदान योजना के अंतर्गत आज आरपीएफ स्थापना दिवस के अवसर पर डीडीयू मंडल के आरपीएफ रिजर्व लाइन में आरपीएफ के जवानों द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है। जिसमें चंदौली जिला अस्पताल के मेडिकल टीम का भी महत्वपूर्ण सहयोग है। रक्तदान जीवनदान है, सभी को इसमें बढ़-चढ़कर के भाग लेनी चाहिए और रक्तदान करना चाहिए। जिससे समय पर किसी के जीवन में रक्त की आवश्यकता हो तो उनको दिया जा सके।
इस शिविर में मंडल के डीडीयू यार्ड, मानसनगर, डेहरी ऑन सोन, रफीगंज, गया, जपला के आरपीएफ जवानों द्वारा रक्तदान किया गया। कार्यक्रम के पूर्व पौधरोपण, स्वच्छता अभियान और रन फ़ॉर यूनिटी का भी आयोजन किया गया था। कार्यक्रम में आरपीएफ डीडीयू निरीक्षक संजीव कुमार, राम विलास, श्याम विहारी द्विवेदी, रंजीत कुमार, आरके कछवाहा, संगीता कुमारी, अनामिका विस्वास एवं अन्य लोग उपस्थित रहें।