DDU : भारतीय रेल के स्लोगन को RPF कर रही चरितार्थ, प्रसव पीड़ा से कराह रही महिला का कराया प्रसव, जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ्य

चंदौली : भारतीय रेल आप की सेवा में सदैव तत्पर के स्लोगन को चरितार्थ करने में रेलवे सुरक्षा बल डीडीयू कोई कसर नहीं छोड़ता। शायद यही कारण है कि इस रूट से सफर करने वाले यात्रियों को कभी भी किसी भी परिस्थिति का सामना करना पड़े रेलवे सुरक्षा बल डीडीयू तत्काल मौके पर पहुँचकर यात्रियों की सहायता में जुट जाता है। ताजा मामला रविवार की सुबह प्लेटफार्म संख्या दो का है। जहाँ प्रसव पीड़ा से कराह रही महिला यात्री की सूचना मिलते आरपीएफ बल व मेरी सहेली टीम मौके पर पहुँच गई। वहीं सूचना मिलते ही मेडिकल टीम भी मौके पर पहुँच कर प्रसव पीड़ा से कराह रही महिला का प्रसव कराया। महिला ने एक स्वास्थ्य बच्ची को जन्म दिया।

बताया गया कि विनोद माझी नामक व्यक्ति अपनी गर्भवती पत्नी के साथ कानपुर से गया तक के लिए सफर कर रहा था। इस बीच डीडीयू जंक्शन पर ट्रेन बदलने के लिए वो उतरा था। इसी बीच उसकी पत्नी पंछी माझी को प्रसव पीड़ा होने लगी। इस दौरान विनोद माझी ने आरपीएफ से मदद मांगी।

मामले की सूचना मिलते ही आरपीएफ डीडीयू एवं मेरी सहेली टीम मौके पर पहुंच गई। वही सूचना मिलते ही मेडिकल टीम भी प्लेटफार्म संख्या दो पर पहुंच गई। डॉक्टर चंद्रशेखर झा एवं उनके सहयोगियों ने महिला का प्रसव स्टेशन पर ही कराया। दौरान महिला ने एक स्वास्थ्य बच्ची को जन्म दिया। जच्चा बच्चा दोनों ही स्वस्थ बताए गए। बाद में बेहतर उपचार के लिए जच्चा और बच्चा को नगर के राजकीय महिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। इसके साथ उनके परिजन को भी इसकी सूचना दी गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *