DDU : हाजीपुर से निकली आरपीएफ की बाइक रैली पहुचीं डीडीयू जंक्शन

- आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने पर रेलवे मना रहा आजादी का अमृत महोत्सव।
चंदौली : रेलवे सुरक्षा बल की बाइक रैली बुधवार की शाम डीडीयू जंक्शन पहुँची। जहाँ वरीय मंडल सुरक्षा आयुक्त डीडीयू ने उनका गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। इस दौरान आरिपीएफ के साथ ही डीडीयू मंडल के अधिकारी और स्काउट एंड गाइड के बच्चे मौजूद रहें।

बता दें कि, आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने पर पूरा देश आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है। भारतीय रेलवे की सुरक्षा एजेंसी आरपीएफ द्वारा भी आजादी महोत्सव को लेकर तमाम तरह के कार्यक्रमों का आयोजित किए जा रहे हैं। इसी क्रम में आरपीएफ के जवान बाइक रैली के माध्यम से लोगों को एकता का संदेश दे रहे हैं। हाजीपुर से निकली आरपीएफ जवानों की बाईक रैली बुधवार की शाम डीडीयू जंक्शन पहुँची। इस रैली में कुल 43 बाईक सवार मौजूद थें। ये जवान रेलवे के विभिन्न जोन ईसीआर, एसईआर, इआर, एनएफआर तथा एनईआर जोन के हैं। सभी जवानों का डीडीयू वरीय मंडल सुरक्षा आयुक्त/डीडीयू आशीष मिश्रा के नेतृत्व में भव्य स्वागत किया गया। इस दौरान आरपीएफ डीडीयू मंडल के अधिकारीगण, स्टाफ तथा स्काउट एवं गाइड के बच्चे भी मौजूद रहें।
रेलवे सुरक्षा बल के बाईक रैली के जवान सोमवारको चंपारण से निकले हैं जो बुधवार की शाम डीडीयू मंडल पहुँचे। जहाँ गुरुवार तक विश्राम करने के बाद शुक्रवार को प्रयागराज, कानपुर, टूंडला डीआरएम कार्यालय होते हुए दिल्ली के लिए रवाना होंगे। बाइक रैली 14 अगस्त (14 August) को दिल्ली (Delhi) के नेशनल वॉर मेमोरियल ( National For Memoriyal) पहुंचेगी। 15 अगस्त (15 August) को ये बाइक रैली स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) के समारोह में शामिल होगी।