DDU : RPF ने दुर्लभ सर्पों के साथ 3 लोगों को किया गिरफ्तार, बरामद सर्प की कीमत लाखों में

चंदौली : भारत के संरक्षित सांपों की डिमांड अंतर्राष्ट्रीय बाजार बहुत ज्यादा है। शायद यही वजह है कि अंतरराष्ट्रीय बाजरा में कई सांपो की कीमत करोड़ों में बताई जाती है। ऐसे ही दुर्लभ सांपों के साथ आरपीएफ तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। जिनके पास है पांच सांप बरामद किए गए हैं। बरामद सांप को वन विभाग को सुपुर्द कर आरपीएफ आरोपियों के खिलाफ अग्रिम कार्यवाई में जुट गई है।
ये है पूरा मामला :
बताया गया कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पर चेकिंग के दौरान आरपीएफ डीडीयू ने प्लेटफार्म संख्या 3/4 के पूर्वी छोर से तीन संदिग्ध युवकों गिरफ्तार किया है। पूछताछ के दौरान उन्होंने बताया कि उनके झूले में सांप रखा हुआ है। इसके बाद आरपीएफ ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया और अपने पोस्ट पर ले आई। तलाशी के दौरान आरोपी दो के झूले से पांच सांप बरामद किए गए। जिनमें से दो सांप दोमुहे व तीन कोबरा पाए गए। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि हम लोग घूमघूम कर यात्रियों को सांप दिखा कर पैसे मांगते हैं। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान शरीक नाथ, मनीष, साहुल निवासी रायबरेली बताया गया। आरपीएफ ने बरामद सांपों को वन विभाग को सुपुर्द कर दिया और अग्रिम कार्यवाही में जुट गई है।
वर्ष 2018 में मिलें थें सैकड़ों सर्पों के शव :
वर्ष 2018 के अप्रैल महीने में तत्कालीन मुग़लसराय जंक्शन के बंद पड़े रिवाल्विंग रेलवे यार्ड में सैकड़ों की संख्या में मरे हुए सांपों का शव मिला था। जिनके पास से प्लास्टिक बैग व बोरियों के साथ कुछ कपड़े भी मिले थे। जिससे यह अंदाजा लगाया गया किस रेल रूट से जहर के कारोबारी भी सक्रिय हैं। वहीं तत्कालीन वन रेंजर पीके मिश्र ने सांपों का जहर निकालकर सांपों की हत्या किए जाने की आशंका जताई थी।