DDU : उर्दू भाषा मे लिखा जंक्शन का नेम प्लेट हटा, डीआरएम पीआरओ ने बताया ये कारण

चंदौली। पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन का उर्दू भाषा में लिखा नाम अचानक हटाए जाने से नगर में तरह-तरह की चर्चाएं व्याप्त। लोग असमंजस में जुटे रहे हैं कि आखिरकार उर्दू में जंक्शन का नाम लिखने के बाद क्यों हटा दिया गया ?
दरअसल पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन के मुख्य द्वार पर काफी दिनों से अंग्रेजी व हिंदी भाषा में जंक्शन का नाम लिखा गया था। जंक्शन के मुख्य द्वार का कुछ कार्य जो हाल ही में पूर्ण होने के बाद उसके ऊपर जंक्शन का उर्दू भाषा में भी नाम लिख दिया गया। उर्दू भाषा में स्टेशन का नाम लिखे जाने के कुछ दिनों बाद ही उसे अचानक रातों-रात हटा दिया गया। अचानक अचानक उर्दू भाषा में लिखे स्टेशन का नाम को हटाए जाने को लेकर नगर में तरह-तरह की चर्चाएं व्याप्त है। कुछ लोगों की माने तो स्टेशन का नाम हिंदी अंग्रेजी और संस्कृत भाषा में लिखा जाना था गलती से उर्दू भाषा में लिख दिया गया जिसे सुधारते हुए उर्दू शब्द में लिखे स्टेशन का नाम को हटा दिया गया है संभवत और संस्कृत में लिखा जाएगा।

हालांकि इस पूरे मामले को लेकर डीआरएम पीआरओ ने नकारते हुए बताया कि स्टेशन का नाम हिंदी, अंग्रेजी और उर्दू में ही लिखा जाना है। संस्कृत भाषा में स्टेशन का नाम लिखे जाने को लेकर अभी तक हमारे पास कोई लिखित आदेश नहीं आया है। कुछ टेक्निकल कारणों से उर्दू भाषा में लिखा नाम हटाया गया है। जल्द ही उसकी मरम्मत होने के बाद पुनः उसको लगा दिया जाएगा।

ऐसा नहीं कि सिर्फ मुख्यद्वार पर ही उर्दू भाषा मे स्टेशन का नाम लिखा गया है। बुल्ड़िंग की दूसरी तरफ भी स्टेशन का नाम हिंदी, अंग्रेजी और उर्दू भाषा मे लिखा गया है। जो अभी भी लगा हुआ है।